Jokes: पति - देखो बाहर बारिश हो रही है। पत्नी- कुछ सोचना भी मत...

Jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 
Jokes: पति - देखो बाहर बारिश हो रही है। पत्नी- कुछ सोचना भी मत...

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

पति- देखो बाहर बारिश हो रही है।
पत्नी- कुछ सोचना भी मत। घर में बेसन नहीं है,
प्याज वैसे भी बहुत महंगे हैं और आज बाई भी नहीं आई है,
सारे बर्तन जूठे पड़े हैं।
हां, अब ये मत कह देना कि चलो एक गिलास और आइस दे दो,
बच्चे अब बड़े हो गए हैं, ये सब अब घर में बिल्कुल नहीं चलेगा।
पति झल्लाकर बोला- अब क्या मैं ये भी नहीं कह सकता हूं कि बाहर बारिश हो रही है।

Viral Jokes: दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया....

संता ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं 
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं पूरे एक साल बड़ी हूं 
संता- कोई बात नहीं, मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा

Jokes: दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई, लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी!

बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला... 
पप्पू- प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है... 
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है? 
पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।

Jokes: प्रेमिका - मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!    

जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

आज के मजेदार जोक्स: रिंकी - देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...

टीचर- पप्पू क्या तुमने गिनती सीख ली है?
पप्पू- जी मैम
टीचर- बताओ, 10 के बाद क्या आता है?
पप्पू- गुलाम, बेगम, बादशाह और एक्का
फिर...पप्पू की जमकर हुई पिटाई...

Share this story