Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हैलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है।
आप हसते रहेंगे, तो कई बीमारियों से भी बच सकते हैं। हम आपके लिए आज भी कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
सरकार ने नए ट्रैफिक नियम बनाए ‘पुरुष हो या स्त्री, सभी दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा
यह फरमान सुनते ही चिंटू की पत्नी तुरंत अपने कमरे में गई…
और अपनी अलमारी खोलकर बोल पड़ी : हे भगवान,
अब मुझे इतने सारे मैचिंग हेलमेट भी खरीदने पड़ेंगे।
चिंटू ने भी लगाया अपना दिमाग और टू व्हीलर ही बेच डाली ।
=====================================
दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
संता- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो , तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी
=====================================
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हैलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है।
चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो।
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
=====================================
मिंटू अपनी सास से बहुत दुखी था,
मिंटू (अपनी बीवी रिंकी से ) - तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हमेशा नमक छिड़कती रहती हैं।
रिंकी - अब क्या हो गया?
मिंटू - आज फिर से पूछ रही थी कि दामाद जी, मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?
=====================================
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है।
ये लो नींद की गोलियां।
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर।
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।