Chutkule: परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं...? पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया...
ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं...?
पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया- सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है
और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता
करता है। आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है, जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है।
कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...!
Funny Jokes: एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी...
मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है।
टीना - मुझे पता है, पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति
कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है।
आज के मजेदार जोक्स: सब्जीवाला- भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या?
संता बंता रात को सड़क पर घूम रहे थे।
संता- बहुत गर्मी है यार...
बंता- हां, दिन होता तो कहीं छांव में बैठ जाते।
Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हैलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है।
यात्री (अखबार पढ़ते-पढ़ते) अरे भाई कुली, मुझे उस डिब्बे में बिठाना, जहां बात करने वाला कोई ना हो, ताकि
मैं आराम से अखबार पढ़ सकूं।
कुली- बाबू जी आप चिंता ना करें, आपको मैं मालगाड़ी में बिठाऊंगा।