boAt ईयरबड्स पर 70% ऑफ! ₹899 में पाएं शानदार ऑडियो अनुभव

अगर आप नए ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है. क्योंकि, बोट की साइट पर एक जबरदस्त डील मिल रही है.
boAt ईयरबड्स पर 70% ऑफ! ₹899 में पाएं शानदार ऑडियो अनुभव

देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय काफी बारिश हो रही है. इस मानसून सीजन में boAt ने भी अपनी साइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है. इस सेल में ढेरों गैजेट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. हालांकि, अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां एक शानदार डील के बारे में बताने जा रहे हैं. इस डील के जरिए आप बोट के इन ईयरबड्स को 70 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद सकते हैं.

दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं boAt Airdopes 131 की. इस डिवाइस को कंपनी की साइट पर 2,990 रुपये की जगह 70 प्रतिशत छूट के बाद 899 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को यहां 2,091 रुपये की छूट दी जा रही है. यानी अभी ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक इन बड्स को 900 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास पिंक, ब्लैक, वाइट, क्रीम, ब्लू और ग्रीन वाले कलर ऑप्शन्स भी मौजूद है.

boAt Airdopes 131 के फीचर्स की बात करें तो इन बड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. चार्जिंग केस के साथ इन बड्स को 60 घंटे तक चलाया भी जा सकता है. चार्जिंग केस की बैटरी 650mAh की है. इस डिवाइस का वजन भी काफी कम रखा गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

इन बड्स के जरिए सिंगल प्रेस में ही वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट भी किया जा सकता है. एक-एक बड के बैटरी की बात करें तो इन्हें सिंगल चार्ज में 3 घंटे तक चलाया जा सकता है. चार्जिंग के लिए डिवाइस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस को 10 मीटर की दूरी से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Share this story