Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सस्ते में धमाकेदार साउंड! टॉप ब्रांड्स के ईयरबड्स ₹1700 से कम में

Poco Buds X1 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया गया है. इन बड्स की कीमत 1,700 रुपये से कम रखी गई है.
सस्ते में धमाकेदार साउंड! टॉप ब्रांड्स के ईयरबड्स ₹1700 से कम में

Poco Buds X1 को हाल ही में भारत में Poco M6 Plus 5G के साथ भारत में लॉन्च किया गया. ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर्स से लैस हैं और ये बड्स 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) ऑफर करते हैं.

ईयरबड्स में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है. हालांकि साथ में दिए गए मैग्नेटिक चार्जिंग केस में IP-रेटेड बिल्ड नहीं है. TWS इयरफोन्स को एक ही कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इस महीने के अंत तक खरीदा जा सकेगा.

Poco Buds X1 की भारत में कीमत 1,699 रुपये रखी गई है. ग्राहक 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इस डिवाइस को सिंगल टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Poco Buds X1 के स्पेसिफिकेशन्स

Poco Buds X1 टच कंट्रोल और 12.4 मिमी डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर से लैस है. ये बड्स राउंडेड स्टेप और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन को स्पोर्ट करते हैं. मैग्नेटिक चार्जिंग केस राउंडेड एज के साथ एक स्क्वायर शेप में वाला है. इसमें सामने की तरफ एक होरिजोंटल स्लिट जैसा कनेक्शन स्टेटस इंडिकेटर भी मौजूद है.

नए लॉन्च किए गए TWS ईयरफोन्स 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं. इन बड्स में क्वाड-माइक सिस्टम भी है. इन बड्स में चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है. केस के साथ ये बड्स 36 घंटे तक का टोटो प्लेबैक टाइम देने का दावा कर रहे हैं. ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और SBC और AAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं.

Share this story