Oppo का नया शानदार फोन: 50MP कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग और तेज प्रोसेसर

ओप्पो ने हाल में इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Oppo A3x को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी A सीरीज के एक और नए हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 
Oppo का नया शानदार फोन: 50MP कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग और तेज प्रोसेसर

कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo A80 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस फोन का ऑफिशियल जैसे दिखने वाले रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो का नया फोन चीन में लॉन्च हुए Oppo A3 Energy Edition का रीब्रैंडेड वर्जन है।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

ओप्पो A80 अगर A3 एनर्जी एडिशन का रीब्रैंडेड वर्जन है, तो फीचर में कोई भी बदलाव का संभावना काफी कम है। A3 एनर्जी एडिशन की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5100mAh की है। यह बैटरी 45W की Supervooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।

फोन में कंपनी एआई इरेजर के साथ कई शानदार एआई फीचर भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 5, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। A80 को कंपनी ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार फोन यूरोप में 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेजे का साथ लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 249 यूरो (करीब 22,566 रुपये) हो सकती है।

Share this story