Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

13000 सस्ता हुआ 200MP कैमरा वाला ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिये नई कीमत

फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Honor 90 5G आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। 
13000 सस्ता हुआ 200MP कैमरा वाला ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिये नई कीमत 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फोन इस समय हजारों रुपये कम में मिल रहा है। इसमें फोन में आपको 200MP कैमरे के अलावा, हैवी रैम और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां सस्ता मिल रहा है यह फोन

बिना ऑफर 13,000 सस्ता मिल रहा फोन

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी।

लेकिन Flipkart पर इस समय इसका 8GB रैम वेरिएंट (Diamond Silver) 25,999 रुपये में यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 12,000 रुपये कम में और 12GB रैम वेरिएंट (Emerald Green) 26,990 रुपये में यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 13,009 रुपये कम में मिल रहा है।

यानी बिना किसी ऑफर के आप इस फोन को 13 हजार तक कम में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। 

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और 12GB तक हैवी रैम

फोन 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K (2664x1200 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है। फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड मैजिक ओएस 7.1 पर काम करता है।

200MP कैमरा और 66W की फास्ट चार्जिंग

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे हैं, जिसमें ऑनर इमेज इंजन सपोर्ट के साथ 200-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का सेंसर है, जो डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट में लगा है।

फोन में 66W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए, फोन फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन 5G, 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यहाँ भी पढ़ें : 

1. 6999 रुपए में Motorola लाया ये स्टाइलिश स्मार्टफोन, फीचर्स भी है दमदार

2. अब सबकी जेब में होगा 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा धांसू कैमरा

3. सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को टक्कर देने Xiaomi ला रहा नए स्मार्टफोन्स

Share this story