दिवाली से पहले ही शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, दीपावली में चमकेगा सोया हुआ भाग्य

ज्योतिषियों के अनुसार गुरु ग्रह नवंबर में मार्गी होने जा रहे हैं. इनसे चार राशि वालों को काफी फायदा होने वाला है. हर ग्रह एक निश्चित समय पर मार्गी होता है और ऐसा होने पर इसका असर मानव जीवन पर पड़ता है.
दिवाली से पहले ही शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, दीपावली में चमकेगा सोया हुआ भाग्य

ज्योतिषियों के अनुसार गुरु ग्रह नवंबर में मार्गी होने जा रहे हैं. इनसे चार राशि वालों को काफी फायदा होने वाला है. हर ग्रह एक निश्चित समय पर मार्गी होता है और ऐसा होने पर इसका असर मानव जीवन पर पड़ता है.

गुरु ग्रह 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए हैं. जहां वह 24 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होने का प्रभाव इन 4 राशियों पर पड़ेगा. जिससे उनके व्यापार, करियर में सफलता मिलेगी.

वृष राशि - गुरु ग्रह के मार्गी होने के बाद इस ग्रह के जातकों को कैरियर और व्यापार में सफलता मिलेगी. 11 वे भाव मे गुरु का मार्गी होने से आय का लाभ भी मिलेगा. व्यापार में बढ़ोतरी होगी और आय के नए स्रोत भी बनेंगे. कारोबार में भी मुनाफा होगा. प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं. 

मिथुन राशि - गुरु ग्रह के मीन राशि में मार्गी होते ही इन जातकों के दिन भी अच्छे हो जाएंगे. जिससे जॉब, कारोबार के कार्यक्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी. जॉब की नई-नई अपॉर्चुनिटी मिलेंगी. अच्छा धन लाभ भी होगा व्यापार के  योग बन सकते हैं.

कर्क राशि - गुरु ग्रह के मार्गी होने से इस राशि के जातकों की किस्मत खुलेगी. इनके 9वे स्थान में गुरू ग्रह मार्गी होंगे. जिससे इनकी विदेश यात्रा का योग बनेगा. साथ में अटके हुए काम भी बनेंगे. व्यापार के सिलसिले में यात्रा भी हो सकती है जो लाभकारी होगी. यदि आप मोती धारण करेंगे तो लकी साबित होगा.

कुंभ राशि - गुरु बृहस्पति का मार्गी होना आप लोगों के लिए भी फलदाई सिद्ध होगा. गुरु ग्रह कुंभ के दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं, जिससे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है. इससे आकस्मिक धन लाभ होगा. साथ ही आपकी कार्यस्थल पर तारीफ भी होगी.

Share this story