Aaj Ka Rashifal (17 April 2023): इन राशिफल वालों के लिए आज का दिन है बेहद ही शुभ, मिलेगी गुड न्यूज़

Rashifal 17 April 2023 Monday : आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए अच्‍छा रहेगा. इन जातकों को पैसा और कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. वहीं कुछ लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
Aaj Ka Rashifal:  इन राशिफल वालों के लिए आज का दिन है बेहद ही शुभ, मिलेगी गुड न्यूज़  

आइए जानते हैं आज 17 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. 

मेष: व्यापार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जीवनसाथी से मतभेद खत्म होगा. आज एक नेक काम जरूर करें.  शुभ रंग आसमानी उपाय ईष्ट के मंत्र का जाप करें

वृष: छोटी यात्रा का योग प्रबल होगा. रुका हुआ धन मुश्किल से मिलेगा. व्यापार में पैसा ना लगाएं.  शुभ रंग गेरुआ उपाय सफेद कपड़ा दान करें

मिथुन: शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा. व्यापार का नया अवसर मिलेगा. व्यापारिक स्थल की सफाई पर ध्यान दें.  शुभ रंग हरा उपाय हरी फल सब्जी दान करें

कर्क: नए कारोबारी स्थल पर ज्यादा खर्चा ना करें. नौकरी में तरक्की का योग है. परिवार में शांति बनाए रखें.  शुभ रंग कत्थई उपाय शक्कर का दान करें

सिंह: सेहत में सुधार धीरे होगा. उच्च अधिकारी से लाभ होगा. उधार दिया धन कुछ समय बाद मिलेगा.  शुभ रंग कत्थई उपाय लाल फल दान करें

कन्या: आज दोपहर बाद आलस्य ज्यादा होगा. संतान के कारण चिंता बढ़ेगी. मेहमान आने का योग है.  शुभ रंग लाल उपाय केसर का तिलक करें

तुला: महत्वपूर्ण काम सफल होगा. मित्र से मतभेद खत्म होंगे. कारोबार में व्यस्त रहेंगे.  शुभ रंग आसमानी उपाय घी मिश्री दान करें

वृश्चिक: नौकरी में बड़ा परिवर्तन  ना करें. सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. धन खर्च बढ़ेगा.  शुभ रंग लाल उपाय लाल मसूर दान करें

धनु: विवाह की समस्या खत्म होगी. सेहत का ध्यान रखें. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी.  शुभ रंग पीला उपाय पीली मिठाई दान करें

मकर: पेट की समस्या पहले से कम होगी. परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा. धन किसी को उधार ना दें.  शुभ रंग गेरुआ उपाय ह्रीं मंत्र का जाप करें

कुंभ: नई संपत्ति खरीदने का योग है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. अचानक धन लाभ होगा.  शुभ रंग नीला उपाय पपीता दान करें

मीन: काम का बोझ पहले से कम होगा. नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें. धन प्राप्ति का प्रबल योग है.  शुभ रंग मरून उपाय हरी सब्जी दान करें

Share this story

Icon News Hub