आज का राशिफल (25 अक्टूबर 2023) : इस राशि के लोग बिना सोचे-समझे ना करें पैसे का लेन देन, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

Horoscope Today 25 2023 : तुला राशि वाले आज के दिन आत्मविश्वास के कारण कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही कई प्रकार के शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे, जानें अपना राशिफल.  
आज का राशिफल (25 अक्टूबर 2023) : इस राशि के लोग बिना सोचे-समझे ना करें पैसे का लेन देन, बाकी जाने अपनी राशि का हाल 
धर्म डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बुधवार को मिथुन राशि के लोग सहकर्मियों के संग कामकाज को लेकर बातचीत करते रहें, क्योंकि कम्युनिकेशन गैप के चलते रिपोर्ट खराब हो सकती है, वहीं धनु राशि के लोग यदि पैतृक कारोबार करते हैं तो उसे यथावत बनाए रखने के लिए आपको कुछ ठोस प्लानिंग बनाने पर जोर देना चाहिए.

मेष : मेष  राशि के लोग अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म न चलाएं, यदि वह गलती करते हैं तो सौम्यता के साथ उनकी समस्याओं को समझना होगा. व्यापारियों की योजनाओं में रुकावट आने की आशंका है क्योंकि आज के दिन  गुप्त शत्रु सक्रिय रहते हुए नजर आ रहे हैं.

विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस पर ध्यान दें वर्तमान की लापरवाही परीक्षा में नकारात्मक परिणाम लेकर आ सकती है. पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, विवाद होने की आशंका है. सेहत में मुंह से संबंधित रोग होने की आशंका है. यदि आप सिगरेट, गुटखा आदि का सेवन करते है तो अभी आपके पास इसे छोड़ने का समय है.

वृष : इस राशि के लोगों  का ऑफिशियल दिन तो लगभग सामान्य रहने वाला है. जो लोग फाइनेंस संबंधित व्यापार करते हैं उनको बिना सोचे-समझे पैसे का लेन देन नहीं करना चाहिए, अन्यथा पेमेंट फंसने का डर है. युवा वर्ग अनावश्यक रूप से न तो किसी को कुछ भी बुरा कहें और न ही उपहास करें.

गृहणियों को आज घर में अत्यधिक कार्य रहेगा, इसलिए बिल्कुल आलस्य न करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रोटीन युक्त भोजन का ही सेवन करें, क्योंकि अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कमजोर चल रहे हैं.

मिथुन : मिथुन राशि के लोग सहकर्मियों के संग कामकाज को लेकर बातचीत करते रहें, क्योंकि कम्युनिकेशन गैप के चलते रिपोर्ट खराब हो सकती है. लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए आज सावधानी के साथ लेनदेन करने का दिन है.

ग्रहों की स्थितियां जैसी चल रही है उसको देखते हुए युवाओं के दिमाग में कई क्रिएटिव आइडिया आएंगे. परिवार में आर्थिक रूप से किसी नजदीकी रिश्तेदार की मदद करनी पड़ सकती है, जो लोग लम्बे समय से नशीले पदार्थ का सेवन कर रहें हैं, तो उनको अब अलर्ट हो जाना चाहिए.

कर्क : इस राशि के लोगों को बहुत ही कूल रहते हुए, सभी के साथ सौम्य व्यवहार करना है. नये बिजनेस में लगे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग को सकारात्मक ऊर्जा को लेते हुए रुके हुए कार्य पर ध्यान देना चाहिए, कार्यों को लेकर अब और ढिलाई करना सही नहीं है.

पारिवारिक सदस्यों के प्रति आपका सहयोगात्मक एवं विनम्र स्वभाव रिश्तों को और मजबूत करने वाला है. स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने की प्रबल आशंका है, इस ओर सचेत रहते हुए सेहत का पहले से और ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है.

सिंह : सिंह राशि के लोगों को कार्यों को पूर्ण करने में टेक्निक का अधिक प्रयोग करना चाहिए. जो लोग भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के व्यवसाय से जुड़े हुये हैं, उन्हें सोच समझकर डील करनी चाहिए.  युवाओं को अहंकार और क्रोध की वाणी बोलने से बचना होगा.

यदि कोई राय देता है तो बिना सुने समझे प्रतिक्रिया देने से बचें. घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर भी सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए, क्योंकि घर में खासतौर पर महिलाओं के साथ अग्नि दुर्घटना होने की आशंका है. सेहत में जो लोग अक्सर भूल जाते हैं या जिनकी याददाश्त कमजोर है, उन्हें पौष्टिक आहार के सेवन पर जोर देना चाहिए. 

कन्या : इस राशि के लोग कार्यस्थल पर अपनी मनमानी करने के बजाय सीनियर्स की बातों को महत्व दें. कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा, वहीं दूसरी ओर मार्केट में सामान की डिमांड बढ़ेगी.  युवा वर्ग मन को शांत रखें, यदि आपका कोई विरोध करता है तो उसका जवाब विरोध में न दें, अत्यधिक क्रोध के कारण नुकसान हो सकता है.

छोटे बच्चों को टॉफी का वितरण कर सकते हैं उनके आशीर्वाद से आपको लाभ होगा. हेल्थ में हड्डी के रोगियों को अलर्ट रहना होगा, वहीं घुटने में दर्द को लेकर भी परेशान हो सकते है. 

तुला : तुला राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य न बन पाने पर सहकर्मियों से कहा सुनी हो सकती है, जिस पर आपको काबू करने के प्रयास करने है. जो व्यापारी व्यापार बदलने की सोच रहें हैं उनको बिना किसी सलाह के कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए. आज के दिन आत्मविश्वास के कारण कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

कई प्रकार के शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे. दूसरों के साथ तुलनात्मक व्यवहार करने से बचना होगा यानी कोई छोटा हो या बड़ा सबसे सम व्यवहार करें. सेहत में दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, घातक चोट लगने की आशंका बनी हुई है. 

वृश्चिक : इस राशि के लोगों को आज के दिन अपने नेटवर्क पर फोकस करना है, क्योंकि यह नेटवर्क ही आपके स्वर्णिम भविष्य की कुंजी है. जो लोग रोजमर्रा की जरूरतों के उत्पाद से संबंधित व्यापार है उनको आज मुनाफा होता दिख रहा है. ग्रह नक्षत्रों को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि ज्ञानार्जन का समय चल रहा है, स्वयं की कमी को तत्काल स्वीकार करते हुए त्रुटियों को दूर करना चाहिए.

पारिवारिक स्थितियां सामान्य रहेगी यदि घर की सबसे वृद्ध महिला बीमार है तो उनके स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा. सेहत में ठंडी चीजों से परहेज करें, अन्यथा जुकाम, खांसी, गला खराब जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

धनु : धनु राशि के लोगों को मन को एकाग्र चित्त करना होगा. कई जगह एक साथ मन विचरण करेगा जिसके कारण काम करने में मन कम लग सकता है. यदि आप पैतृक कारोबार करते हैं तो उसे यथावत बनाए रखने के लिए आपको कुछ ठोस प्लानिंग बनानी पड़ सकती है. युवा वर्ग की बात करें तो उनका मन एड्वैन्चर्स कार्यों की ओर आकर्षित होगा.

यदि संतान के सुनहरे भविष्य का सपना देखा था, तो अब उस सपने को पूरे करने का समय आ गया है, जिसमें आपको  धन अधिक खर्च करना पड़ सकता है. यदि स्वास्थ्य काफी टाईम से खराब है तो डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें तबीयत अचानक से खराब होने पर डॉक्टर से संपर्क करना पड़ सकता है. 

मकर : इस राशि के जो लोग काफी दिन से परेशान चल रहे थे, अब उन तनावों से छुट्टी मिलेगी. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते है उन्हें पार्टनर से ताल-मेल बना कर चलना होगा जिससे व्यापार में लाभ होगा. जिन लोगों की बात अभी तक पक्की नहीं हो रही थी, ग्रहों की स्थिति अब उनके हाथ पीले करने वाली चल रही है, जल्दी ही आपका रिश्ता तय हो सकता है.

अभिभावक वर्ग संतान का सहयोग करें, तो वह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सेहत में कोशिश करें की गर्म पानी अधिक पीएं जो सेहत के लिए उत्तम रहेगा.

कुंभ : कुंभ राशि के लोगों के पद में गिरावट हो गयी थी, तो आज खोई हुई पद-प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज के दिन आपकी जिम्मेदारियों का भार कुछ कम होता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही  मानसिक तनाव दूर होता दिखाई भी दे रहा है.

ईर्ष्या और द्वेष रखने वाले लोग आपसे दूर रहेंगे. परिवार के हेल्थ के लिए यदि कोई मेडिकल सुविधा लेना चाहते हैं तो समय उपयुक्त है. सेहत की बात करें तो कफ संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते है, इसलिए ठंडे खाने पीने की चीजों से परहेज करें.

मीन : इस राशि के लोग दूसरों से अहंकार की वाणी न बोले, साथ ही अहंकार के दंभ से भी बच कर रहें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जो लोग किताब या स्कूल से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ हो सकता है. युवाओं को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों शक्ति को बचा कर रखना होगा, आपको आगे चलकर इनके एक साथ जरूरत पड़ सकती है.

परिवार में स्थितियां सामान्य रहेंगी छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. हेल्थ में वायरल इंफेक्शन व रक्त इंफेक्शन होने की आशंका है.

Share this story