PMKSN: पीएम किसान सम्मान निधि के लोगों का इंतजार खत्म! इस दिन आएगा 12वीं किस्त का पैसा, जानिए डिटेल

पीएम किसान सम्मान निधि योजना इन दिनों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे सालाना कमाई का स्तर बढ़ता जा रहा है।
PMKSN: पीएम किसान सम्मान निधि के लोगों का इंतजार खत्म! इस दिन आएगा 12वीं किस्त का पैसा, जानिए डिटेल

पीएम किसान सम्मान निधि योजना इन दिनों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे सालाना कमाई का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस योजना में अगर आपका नाम जुड़ा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। मोदी सरकार अब जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है।

माना जा रहा है कि सरकार 30 सितंबर तक किसी भी दिन 2,000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर करने जा रही है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की खबरों में 30 सितंबर तक का दावा किया जा रहा है।

11 किस्तों का मिल चुका है फायदा

लघु-सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत अब तक 11 किस्तों का फायदा मिल चुका है। इसके बाद अब लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये खाते में भेज दिए हैं।

किसानों के खाते में साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में ट्रांसफर की जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में खाते में भेजा जाता है।

किस्त का फायदा उठाने के लिए जल्द करें यह काम

जानकारी के लिए बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी भेज दी है। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा।

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा। इस कार्य को आप मोबाइल और लैपटॉप से घर बैठ कर भी आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

# किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।

# अब फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।

# अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें।

# अब आपके पास नया पेज खुलेगा।

# यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।

# इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Share this story

Icon News Hub