PM Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में नहीं ट्रांसफर होंगे 2 हजार रुपये, जारी हुआ अपडेट
PM Kisan Yojana Big Update : मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। इस साल 2241 लाभार्थियों ने अपना खाते का ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई से लिंक नहीं किया है।
इससे आने वाले दिनों में से सभी सरकारी स्कीम्स से वंचित हो सकते हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के आधार पर कुल 17 हजार 235 किसान पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा रहे हैं।
नियम के मुताबिक लाभार्थियों को अपने बैंक खाता आधार, ईकेवासी और NPCI से लिंक कराना होगा। लेकिन इस साल अपने बैंक खाते को लिंक नहीं कराया गया है।
इस बारे में बीएओ अजय कुमार ने बताया है कि असांव, आंदर, मानपुर, पतेजी, पतार, अर्कपुर, खेढ़ाय, मदेशीलपुर, बलिया, जयजोर, सबसरांव, भवराजपुर, पंचायत के किसान सलाहकार, कार्जिनेटर, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, विकास मित्र से भी लाभार्थियों को सूचना दे गई है।
इसके बावजूद भी निर्धारित समय सीमा के भीतर 2 हजार 241 किसानों ने बैंक से E-KYC व NPCI नहीं करा पाए हैं।
घर से ऐसे करें ई-केवाईसी और भू-सत्यापन
अगर आप पीएम किसान लाभार्थी हैं तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि अब आप घर बैठे ही ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए पीएम लॉन्च की है इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन का फीचर पेश किया गया है।
इससे आप घर बैठे ही अपना फेस स्कैन करके ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसमें आपको ओटीपी या फिंगरप्रिंट की भी जरुरत नहीं होगी। बता दें कि अगले साल फरवरी से मार्च के बीच में पीएम किसान स्कीम की 16वीं किस्त जारी की जा सकती है।