सब कर रहे थे Bullet का इंतजार, टीवीएस ने चुपके से लॉन्च करदी सबसे दमदार बाइक TVS Ronin, पढ़ें कंप्लीट डिटेल्स

 देश की शान टीवीएस मोटर्स अपने बाइक्स को लेकर काफी पॉपुलर है। कंपनी में हर सेगमेंट में अपने दोपहिया वाहनों को लांच कर रखा है। 
सब कर रहे थे Bullet का इंतजार, टीवीएस ने चुपके से लॉन्च करदी सबसे दमदार बाइक TVS Ronin, पढ़ें कंप्लीट डिटेल्स

देश की शान टीवीएस मोटर्स अपने बाइक्स को लेकर काफी पॉपुलर है। कंपनी में हर सेगमेंट में अपने दोपहिया वाहनों को लांच कर रखा है। आज कंपनी ने अपनी नई बाइक टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) को लॉन्च कर दिया है।

बाजार में इस बाइक के कुल 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें ट्रिपल टोन ड्यूल चैनल- TD, ड्यूल टोन सिंगल चैनल- DS और सिंगल टोन सिंगल चैनल- SS शामिल है। बाजार में इसकी कीमत 1.49 लाख से शुरू होकर 1.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

नई टीवीएस रनिंग में छह कलर ऑप्शंस मिलते हैं जिसमें गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, डेल्टा ब्लू, स्ट्रेंजर ब्लैक, मैग्मा रेड और लाइटिंग ब्लैक शामिल है। इसके मुकाबले की बात करें तो बाजार में इसका सीधा मुकाबला Yamaha FZ X और Honda CB350 RS से होगा।

TVS Ronin के फीचर्स:

TVS Ronin को कंपनी ने रेट्रो लुक दिया है। इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ फ्लैट साइड पैनल और इसके पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रेरेल और सिंगल पीस सीट दिया गया है। सीट के ठीक नीचे इसके एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर्स को लगाया गया है।

इसमें कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं जिसमें सिल्वर कलर टिप्स के साथ आने वाला बड़ा साइज का एग्जास्ट, कवर्ड फ्लेयर्ड और एक्सपोज्ड रियल सब फ्रेम शामिल है। इसमें आपको हाइलाइट्स डिजाइन के साथ ब्लैकआउट इंडियन भी मिल जाता है।

इसमें स्मार्ट फीचर के तौर पर टीवीएस का SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है जिसमें टूर मोड, राइड मोड, टर्न बटन नेविगेशन और वॉइस एंड्राइड एसिस्ट के फीचर्स मिलते हैं।

TVS Ronin का इंजन:

TVS Ronin के फ्रंट और रियल वेल्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वही बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस पर मिलता है। टीवीएस रोनिन मैं बिल्कुल नया 225.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 बीएचपी का पावर और 19.9 3nm का टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Ronin की कीमत:

TVS Ronin के हर एक वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है। नीचे इसके सभी वैरीअंट की कीमतों को एक साथ दिखाया गया है। इसे पढ़कर आप उसकी कीमत को जान सकते हैं।

# TVS Ronin SS (Magma Red)- 1.49 लाख रुपये

# TVS Ronin SS (Lighting Black)- 1.49 लाख रुपये

# TVS Ronin DS (Delta Blue)- 1.56 लाख रुपये

# TVS Ronin DS (Stargaze Black)- 1.56 लाख रुपये

# TVS Ronin TD (Galactic Gery)- 1.68 लाख रुपये

# TVS Ronin TD (Dawn Orange)- 1.70 लाख रुपये

Share this story

Icon News Hub