यहां 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं लंबी माइलेज वाली कारें, जल्दी पढ़ें डिटेल

Used Maruti Suzuki Car : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल यहां पर मारुती सुजुकी की कार आप बाइक की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कंडीशन की बात करें तो यह कंडीशन में एक दम शानदार है।
आपको बता दें कि यह कार मारुती सुजुकी अपनी सेकंड हैंड कार (Second Hand Cars) खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट ट्रू वैल्यू (True Value) पर बेचने के लिए रखा गया है। हम जिन कारों की बात कर रहे हैं वो बहुत कम चली हुई हैं और बहुत ही काम दाम में मिल रही हैं। यहां पर Maruti Suzuki की कारें 1 लाख रुपये से भी कम कीमत पर मिल जाती हैं।
एक मारुति डिजायर वीडीआई (Maruti Dzire VDI) को 75 हजार रुपये में बेचने के लिए रखा गया है। यह कार 2009 मॉडल है। कार यह अभी तक 178183 किमी चली है। यह कार आगरा लोकेशन की है और थर्ड ओनर है।
Maruti WagonR LXI 2008 :
Maruti Suzuki की वेबसाइट ट्रू वैल्यू (True Value) पर Wagon R का 2008 पेट्रोल मॉडल 75 हजार रुपये में मिल रही है। यह कार महज 95,263 किलोमीटर चली है। कार की लोकेशन गाजियाबाद की है। कार की कंडीशन एकदम मस्त है और माइलेज में भी शानदार है।
Maruti WagonR VXI :
Maruti Suzuki की वेबसाइट ट्रू वैल्यू (True Value) पर Wagon R का 2007 पेट्रोल मॉडल 75 हजार रुपये में मिल रही है। यह कार महज 149888 किलोमीटर चली है। कार की लोकेशन गुरुग्राम की है। कार की कंडीशन एकदम मस्त है और माइलेज में भी शानदार है।
Maruti WagonR LXI 2007 :
Maruti Suzuki की वेबसाइट ट्रू वैल्यू (True Value) पर Wagon R का 2007 पेट्रोल मॉडल 75 हजार रुपये में मिल रही है। यह कार महज 152378 किलोमीटर चली है। कार की लोकेशन गुरुग्राम की है और ये पहली ओनर कार है। कार की कंडीशन एकदम मस्त है और माइलेज में भी शानदार है।