Maruti को टक्कर देने लॉन्च होगी Hyundai i10 Nios CNG, कम कीमत में देगी बेहतर माइलेज

Hyundai i10 Nios CNG : ह्युंडई मोटर अपनी सभी मॉडल्स के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। ह्युंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona EV को अपग्रेड करने वाली है। वहीं कंपनी नई Verna, Creta और i10 Nios के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है।
अभी हाल ही में हुंडई ग्रैंड i10 नेओस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल मॉडल के आगे और पीछे के हिस्से को ढक कर रखा गया था। लेकिन इसके फ्रंट ग्रील, हेड लैंप, एलइडी डीआरएल, टेल लैंप को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है।
वहीं कार के साइड प्रोफाइल में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।कार के डिजाइन को देखें तो इसमें नए एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। केबिन के अंदर भी बहुत ही कम बदलाव किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वही इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
नई Hyundai i10 Nios एक अच्छी पैकेज होने की उम्मीद है। 2023 Hyundai Grand i10 Nios के 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेट पेट्रोल और 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। इसका 1.2 लीटर वाला इंजन 73 बीएचपी का पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
वही इसका टर्बो पैट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने वाला है। मौजूदा मॉडल के जैसे इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। लेकिन ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प सिर्फ 1.2 लीटर वाले इंजन ऑप्शंस में ही देखने को मिलने वाला है।
मीडिया के मुताबिक 1.2 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में फैक्ट्री फिटेंड सीएनजी किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसका सीएनजी मॉडल 69 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला है।
वहीं इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इसके लॉन्च टाइम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है।