कार खरीदने का महालूट ऑफर! बाइक के कीमत में घर लाए सीएनजी फिटेड Maruti Alto, जानिए कैसे

 स्कूटर या बाइक मुकाबले एक कार लाख गुना अच्छा होती है, क्यों ना कम कीमत वाली कार हो, वही अगर अच्छी कॉडिशन में कोई कार मिल जाए तो कैसा रहेगा। 
कार खरीदने का महालूट ऑफर! बाइक के कीमत में  घर लाए सीएनजी फिटेड Maruti Alto, जानिए कैसे

नई दिल्ली: स्कूटर या बाइक मुकाबले एक कार लाख गुना अच्छा होती है, क्यों ना कम कीमत वाली कार हो, वही अगर अच्छी कॉडिशन में कोई कार मिल जाए तो कैसा रहेगा। इस कढ़ी में आप के लिए यहां पर हम लाए हैं, मारुती कार पर मिल रहे यूज्ड ऑफर के बारे में जानकारी जिससे कम कीमत में ये कार को खरीद सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि देश में मंहगाई चरम पर है, ऐसे में हर कोई अपने लिए कम कीमत में कार को खरीदना चाहता है। हालांकि आप के बता दें कि इन यूज्ड कार को खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे फ्रॉड से बचे रहेगें। तो यलिए यहां पर जानतें हैं कुछ यूज्ड कार के ऑफऱ के बारे में….

www.carwale.com पर ऑफर

भारतीय बाजार में ऑल्टो कार एक टॉप सेलिंग कार है, यहां पर ऑल्टो कार 85 हजार रूपए में बेचने के लिए लिस्ट हुई है। इस कार में पेट्रोल के साथ एलपीजी फिटेड है। यह 2006 मॉडल ऑल्टो भी जयपुर की लोकेशन पर उपलब्ध है। कार को खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। बता दें कि ऑल्टो कार अच्छी कंडीशन में है। इस कार को www.carwale.com पर जाकर खरीद सकते हैं।

www.carwale.com से 75 हजार में घर लाए ऑल्टो

बता दें कि लाखों लोगों का देश में ऑल्टों पर भरोसा है, जिससे कंपनी की ये कार खूब सेल होती है। वह www.carwale.com पर यह 2009 मॉडल ऑल्टो एसटीडी वेरिएंट में है। इस कार को कुल 75 हजार रूपए कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है।

यह कार बहुत ज्यादा चल चुकी है, लेकिन कंडीशन अच्छी है। ऑल्टो पेट्रोल वेरिएंट में है और मेनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह ऑल्टो जयपुर की लोकेशन पर उपलब्ध है। इस कार को खरीदने के लिए आपको www.carwale.com पर जाना होगा।

Share this story

Around The Web