Hyundai Verna में बैठ आप खुद को समझेंगे महाराजा, जानें कहां पर सिर्फ 3 लाख में मिल रही ये सेडान

भारत के सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार हुंडई वरना (Hyundai Verna) अपने पॉवरफुल इंजन और ज्यादा माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इस कार को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक के साथ डिज़ाइन किया है।
इसमें ज्यादा स्पेस भी उप्लब्ध कराया गया है साथ ही कंपनी इसमें कई एडवांस फीचर्स भी ऑफर करती है। इस पॉपुलर सेडान की भारत के बाजार में किमत कंपनी ने ₹9.41 लाख से लेकर ₹15.45 लाख के बीच रखी है।
इस कार को कई ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का व्यापार करने वाली वेबसाइट से अपने बजट में खरीद सकते हैं।
CARDEKHO वेबसाइट पर उप्लब्ध ऑफर :
हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान के 2013 मॉडल को CARDEKHO वेबसाइट से बहुत ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसकी कीमत यहाँ पर ₹3.5 लाख रखी गई है। इसपर किसी प्रकार का फाइनेंस प्लान नहीं ऑफर किया गया है।
OLX वेबसाइट पर उप्लब्ध ऑफर :
हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान के 2013 मॉडल को OLX वेबसाइट से बहुत ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसकी कीमत यहाँ पर ₹2.85 लाख रखी गई है। इसपर किसी प्रकार का फाइनेंस प्लान नहीं ऑफर किया गया है।
CARWALE वेबसाइट पर उप्लब्ध ऑफर :
हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान के 2013 मॉडल को CARWALE वेबसाइट से बहुत ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसकी कीमत यहाँ पर ₹2.9 लाख रखी गई है। इसपर किसी प्रकार का फाइनेंस प्लान नहीं ऑफर किया गया है।
हुंडई वरना (Hyundai Verna) के स्पेसिफिकेशन्स :
हुंडई वरना (Hyundai Verna) में आपको 1497 सीसी का 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल जाता है जिसकी क्षमता 115 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
इसमें लगे इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। इस सेडान में कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराती है।