500km रेंज के साथ टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार मचा रही गदर! लुक और डिजाइन को देख तुरंत मिल जाए

टाटा मोटर्स के नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत (new nexon ev jet price) की कीमत की बात करें तो, टाटा मोटर्स कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्स लोगों के लिए बेहद किफायती होते हैं।
500km रेंज के साथ टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार मचा रही गदर! लुक और डिजाइन को देख तुरंत मिल जाए

भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। ईवी सेगमेंट में ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है।

वही ई-कार सेगमेंट में अभी टाटा मोटर्स (Tata Motors) सबसे टॉप राज कर रही है, कंपनी हाल के महीनों में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च कर धूम मचा दी है, जिससे ग्राहकों को खरीदने के लिए कई ई-कार है।कंपनी ईवी मार्केट में अपना सिक्का जमा रही है।

कंपनी समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई-नई तकनीक के वाहनों को लेकर आता रहता है। वही इस कढ़ी में टाटा ने घरेलू बाजार में अपनी नई तकनीक की गाड़ी को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने कार सेगमेंट को नया जेट एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें  नई नेक्सन ईवी जेट (New Nexon EV Jet) भी शामिल है।

तो आइए  टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं :

नई नेक्सन ईवी जेट की खासियत :

ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी नई नेक्सन ईवी जेट (New Nexon EV Jet)  में इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी मोड रिजन, ज्वेल कंट्रोल नॉब, वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे अन्य कई बेहतरीन फीचर्स भी उपल्बध करवा रही है।

वही New Nexon EV Jet इस कार में आपको अर्थी ब्रॉन्ज, प्लैटिनम सिल्वर रूफ का एक डुअल टोन देखने को मिलेगा।

नई नेक्सन ईवी जेट बैटरी पैक और रेंज :

इसके अलावा इसमें आपको 16इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स की भी सुविधा प्राप्त होगी और साथ ही EV Max 40।5 kWh लिथियम-आयन बैटरी भी मौजूद होगी, जो 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करेगी।

वही नई नेक्सन ईवी जेट सिंगल चार्ज में 437किलोमीटर तक आराम से चल सकती है। बताया जा रहा है कि टाटा की यह गाड़ी 9 सेकेंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दौड़ सकती है।

नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत :

टाटा मोटर्स के नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत (new nexon ev jet price) की कीमत की बात करें तो, टाटा मोटर्स कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्स लोगों के लिए बेहद किफायती होते हैं।

इसी क्रम में नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत (New nexon ev jet price) लगभग 17.50 लाख रुपए तक है।

Share this story

Around The Web