Acer MUVI 125 4G: टू व्हीलर मार्केट में ACER की हुई एंट्री, लांच की MUVI 125 4G

एसर (Acer) ने देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एंट्री करते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डेवलोपमेन्ट और प्रोडक्शन ईबाइकगो (eBikeGo) के साथ साझेदारी के तहत किया है।
इसके कीमत की बात करें तो बाजार में यह आपको 1 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज आपको एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Acer MUVI-125-4G के बैटरी पैक की डिटेल्स
एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 35.2Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें आपको रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में आप इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी की माने तो इस स्कूटर में लगे बैटरी पैक को महज 4 घंटे में आप फुल चार्ज कर सकते हैं।
इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। वहीं कंपनी इसमें 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी ऑफर करती है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें आपको आरामदायक राइड के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलता है।
Acer MUVI-125-4G के फीचर्स की डिटेल्स
कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) में आपको तीन कलर विकल्प देखने को मिल जाएंगे। जिनमें पहला व्हाइट, दूसरा ब्लैक और तीसरा ग्रे कलर शामिल हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको अलग अलग कॉन्फिगरेशन वाली 4 इंच की एलसीडी स्क्रीन,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।