Bajaj Chetak पर इस त्योहारी सीजन में मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर, चेक करें यहाँ

बजाज ऑटो देश के मार्केट में मौजूद अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) पर इस फेस्टिव सीजन आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आपको बता दें की कंपनी अपनी सेल को बढ़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को एक स्पेशल प्राइस टैग के साथ खरीदने का ऑफर दिया है।
बजाज चेतक (Bajaj Chetak) पर मिल रहे ऑफर की बात करें आपको यह स्कूटर 1,15,000 रुपये की स्पेशल कीमत पर मिल जाएगी। हालांकि यह ऑफर कंपनी ने सिर्फ कर्नाटक और तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए जारी किया है।
आपको बता दें कि अभी फिलहाल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1,20,000 रुपये है। ऑन रोड इसकी कीमत 1,25,415 रुपये पर पहुँच जाती है। लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत कर्नाटक और तमिलनाडु के ग्राहक इसे 1.15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
Bajaj Chetak के बैटरी पैक की डिटेल्स
कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) में 2.9 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक उपलब्ध कराती है। जिसे बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है।
कंपनी की माने तो फास्ट चार्जर की मदद से 2.75 घंटे में इस स्कूटर के बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं नॉर्मल चार्जर से इसके बैटरी पैक को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके बैटरी पैक पर आपको 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी मिल जाती है।
बजाज चेतक (Bajaj Chetak) में कंपनी 108 किलोमीटर का ड्राइव रेंज और 63 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड मिल जाता है। कंपनी ने इसमें आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक बेहतर ब्रेकिंग के लिए दिया है।
यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टीन पर आधारित है। इस स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइड लीडिंग लिंक सस्पेंशन और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन आरामदायक राइड के लिए आपको मिल जाता है।