Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Bajaj Pulsar N160 बाइक अब 4,621 रूपए में, क्या आप तैयार हैं नई राइडिंग के लिए?

Bajaj Pulsar N160 : बजाज कंपनी इस पावरफुल बाइक के अंदर 164.82 CC का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, SOHC, 2 वाल्व, एयर कूल्ड, FI इंजन मिल जाता है जो 8750 rpm पर 16 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम रहता है
Bajaj Pulsar N160 बाइक अब 4,621 रूपए में,  क्या आप तैयार हैं नई राइडिंग के लिए?
Bajaj Pulsar N160 बाइक अब 4,621 रूपए में,  क्या आप तैयार हैं नई राइडिंग के लिए?

Bajaj Pulsar N160: शानदार लुक और अच्छे मालिश वाली Baja Pulsar N160 मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं। लेकिन इतना बजट नहीं होने के कारण कई लोग इसको खरीद नहीं पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बजाज कंपनी ने इस बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान लेकर आई है जिसकी मदद से आप इसको काफी सस्ती कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं इस बाइक में आपको 164.82 सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाता है जो 14.65 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर देता है। चलिए जानते हैं, इसके finance plan के बारे में।

Baja Pulsar N160 में 59.11 Kmpl का माइलेज

बजाज कंपनी इस पावरफुल बाइक के अंदर 164.82 CC का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, SOHC, 2 वाल्व, एयर कूल्ड, FI इंजन मिल जाता है जो 8750 rpm पर 16 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम रहता है इसके अलावा इसमें 6750 rpm पर 14.65 Nm का तोड़ उत्पन्न करने में सक्षम रहता है। इस बाइक की इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं। बजाज कंपनी ने इस में 59.11 Kmpl का शानदार माइलेज दिया है।

Baja Pulsar N160 फीचर्स

बजाज कंपनी की इस बाइक के साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, क्लॉक, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल या एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्प्ले, LED हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED टर्न सिग्नल लैंप और प्रोजेक्ट हैडलाइट्स जैसी सुविधा मिल जाती है।

Baja Pulsar N160 सस्पेंशन

Baja Pulsar N160 मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 37 mm के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए जाते हैं जबकि इसके पीछे वाली साइट पर Nitrox मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट साइड और रियर साइड दोनों पर ही डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।

Baja Pulsar N160 फाइनेंस प्लान

बजाज Pulsar N160 मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए से शुरुआत हो जाती है, जो 1.40 लाख रुपए के अराउंड तक चली जाती है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेने की सोच रहे हैं, तो आपको केवल 16,000 रुपए डाउन पेमेंट करना है इसके बाद बैंक आपको 1,43,847 रुपए का लोन 3 साल के लिए देता है जो की 9.7% ब्याज दर पर दिया जाता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 4621 रुपए मंथली EMI किस्त जमा करनी होती है।

Share this story