Bajaj Triumph Bike : दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ जल्द लॉन्च होगी Bajaj की ये धाकड़ बाइक, जाने डिटेल्स

Bajaj Triumph Bike : सेफ्टी के लिए इस मोटरसाइकल में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. इसे पावर देने के लिए 350 से 400cc तक सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है.
Bajaj Triumph Bike : दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ जल्द लॉन्च होगी Bajaj की ये धाकड़ बाइक, जाने डिटेल्स  

Bajaj Triumph Bike : Bajaj Auto और ट्रायम्फ मिलकर भारतीय बाजार के लिए नई मोटरसाइकल लाने वाली हैं. दोनों कंपनियां लगभग एक साल से इस स्क्रैम्बलर बाइक पर काम कर रही हैं. ये बाइक 27 जून 2023 को एंट्री करेगी.

Bajaj Triumph की नई बाइक 400सीसी इंजन वाले सेगमेंट में आएगी. लॉन्च होने के बाद यह भारतीय बाजार में Royal Enfield  स्क्रैम 411, येज्दी स्क्रैम्बलर और Honda CB350RS से मुकाबला करेगी. आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक और इसके कंपटीटर मॉडल्स में क्या खास है.

Bajaj Triumph Bike

इस अपकमिंग बाइक में ट्रायम्फ के ट्विन मॉडल जैसा डिजाइन दिया जा सकता है. इसमें बड़ा सा फ्यूल टैंक, LED लाइटिंग, सिंगल सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और खास डिजाइन वाले अलॉय वील्स मिलेंगे.

राइडर की सेफ्टी के लिए इस मोटरसाइकल में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. इसे पावर देने के लिए 350 से 400cc तक सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है.

Royal Enfield Bike

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में सिंगल पीस सीट, राउंड हैलोजन हेडलाइट, अपवेस्ट एग्जॉस्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED टेललाइट मिलती है. इस बाइक में 411cc सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है.

वहीं इसमें डुअल चैनल ABS, दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक, पीछे की तरफ मोनोशॉक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकल की कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Yezdi Motorcycle

येज्दी स्क्रैम्बलर में टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, राउंड LED हेडलैंप, LED टेललैंप, अपवेस्ट एग्जॉस्ट के साथ रेट्रो स्टाइल लुक मिलता है. इसमें 334cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है.

ये मोटरसाइकल डुअल चैनल ABS, दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक, आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत 2.1 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

Honda Bike

होंडा CB350RS में 348cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. खूबियों के मामले में ये गोल LED हेडलाइट, सिंगल सीट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट्स के साथ आती है.

वहीं इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, होंडा की टॉर्क कंट्रोल टेक्नोलॉजी, डुअल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके दाम 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं.

Share this story