5,000 रूपए में मिल रही है 720KM एवरेज वाली बाइक, आज ही खरीदें
कई फाइनेंस कंपनियां आपको EMI पर बाइक खरीदने में मदद करती हैं। ऐसी ही एक बाइक है Honda SP 125, जो एक बार फुल टैंक पर करीब 720 किलोमीटर चल सकती है। आइए जानते हैं कि इस बाइक को 5,000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर कैसे खरीदा जा सकता है।
Honda SP 125 दो वेरिएंट में आती है, जिसमें से एक ड्रम जबकि दूसरा डिस्क वर्जन है। ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 87,468 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,468 रुपये है। अगर आपको यह बाइक (डिस्क वेरिएंट) 5,000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर मिलती है तो इसकी ऑन-रोड कीमत 1,01,768 रुपये है।
5,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर कितना लोन?
यह ऑन-रोड कीमत दिल्ली के लिए है। अब अगर ऑन-रोड कीमत 1,01,768 रुपये है और 5,000 रुपये डाउन पेमेंट में जाते हैं तो 96,768 रुपये बकाया रहेंगे. फाइनेंस कंपनी आपको इस 96,768 रुपये का लोन देगी. अगर आपने ये लोन 5 साल के लिए लिया है तो आइए जानते हैं कि EMI कितनी होगी. Honda SP 125 की ऑन-रोड कीमत.
5 साल के लोन पर इतनी EMI देनी होगी
Honda की ऑफिशियल वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर है. इस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर ब्याज दर 10 फीसदी है और 96,768 रुपये का लोन 5 साल के लिए है तो 2,056 रुपये महीने की EMI देनी होगी. 5 साल बाद कुल 26,594 रुपये ब्याज के तौर पर जाएंगे. इस कैलकुलेशन के हिसाब से आप इस बाइक को EMI पर ले सकते हैं.
Honda Sp 125 Emi
Honda डीलरशिप पर आपको फाइनेंस ऑफर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी फाइनेंस कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। फाइनेंस कंपनियों की ओर से अपने नियम व शर्तों के आधार पर 5,000 रुपये डाउन पेमेंट और EMI जैसे ऑफर दिए जाते हैं। अगर आप बताए गए फाइनेंस ऑफर वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन नियम व शर्तों को पूरा करना होगा।
फुल टैंक में चलेगी 720 किलोमीटर
होंडा SP 125 में 123.94cc का इंजन है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा SP 125 करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस आधार पर एक बार टैंक फुल कराने पर यह बाइक करीब 720 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।