225Km/h की रफ्तार वाली धांसू मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

स्वीडन की कंपनी हुस्कवर्ना मोटरसाइकिल्स (Husqvarna Motorcycles) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी एकदम नई स्वार्टपिलेन 801 (Svartpilen 801) को लॉन्च कर दिया है।
225Km/h की रफ्तार वाली धांसू मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

यह मोटरसाइकिल कंपनी की एक स्क्रैम्बलर-इंसपायर्ड स्ट्रीटफाइटर पर बेस्ड है। स्वार्टपिलेन 801 में एक यूनिट स्टाइल के साथ आती है, जो स्क्रैम्बलर-जैसे डिजाइन से प्रेरित है। इसमें कई अट्रैक्टिव कलर्स और LED लाइटिंग के साथ पतला बॉडीवर्क एक शानदार लुक दिया है। मोटरसाइकिल में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

स्वार्टपिलेन 701 की जगह स्वार्टपिलेन 801 ने सिंगल-सिलेंडर थम्पर को हटाकर ट्विन-सिलेंडर मोटर को लगाया गया है। KTM 790 डुके की तरह इसमें 799cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया है, जो 9,250rpm पर 103.25bhp और 8,000rpm पर 87Nm का पीक टॉर्क पंप करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 225Km/h है।

क्रोमियम-मोलिब्डेनम ट्यूबलर फ्रेम और न्यूनतम बॉडीवर्क के चलते इसका वजन 181Kg है। इसमें एडजस्टेबल कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ WP एपेक्स USD फोर्क्स और प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबलिटी के साथ WP मोनोशॉक जैसे पार्ट्स मिलते हैं।

फीचर्स की बात करें तो स्वार्टपिलेन 801 में लेन-सेंसिटिव कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS दिया है। इसमें स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन के तीन राइडर मोड मिलते हैं। गाड़ी में एंटी-व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मोटर स्लिप रेगुलेशन भी मिलता है। अमेरिका में इसक कीमत 10,899 अमेरिकी डॉलर (करीब 905467 रुपए) है।

Share this story