मारुति स्विफ्ट पर जबरदस्त छूट! अब खरीदने का सुनहरा मौका

नई कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी हाल में ही लॉन्च हुई अपनी बेस्ट सेलिंग कार न्यू स्विफ्ट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, यदि कोई ग्राहक अभी नई मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) खरीदता है तो उसे अधिकतम 17,100 रुपये की छूट मिलेगी। इस ऑफर में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 2,100 रुपये का इंस्टीट्यूशनल सेल्स का लाभ मिलेगा।
मारुति ने मई, 2024 में नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था। बता दें कि न्यू मारुति स्विफ्ट को पिछले 2 महीनों में 35,815 नए ग्राहक मिले हैं। जबकि लॉन्च होने के पहले ही महीने न्यू मारुति स्विफ्ट देश की नंबर-1 बिकने वाली कार बन गई। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट अभी 5 वेरिएंट, LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में आती है।
कुछ ऐसा है मारुति स्विफ्ट का पावरट्रेन
अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी स्विफ्ट के पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मारुति स्विफ्ट के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।
6-एयरबैग से लैस है कार
दूसरी ओर अपडेटेड मारुति स्विफ्ट के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 नियोस से होता है।
अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है।