फोर्ड की भारत में वापसी! इन 3 नई धांसू कारों के साथ भारतीय बाजार में मचाएगी धमाल

अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी और भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर रही फोर्ड (Ford) इंडिया में वापसी की तैयारी कर रही है। 
फोर्ड की भारत में वापसी! इन 3 नई धांसू कारों के साथ भारतीय बाजार में मचाएगी धमाल
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बता दें कि फोर्ड ने साल 2021 में भारतीय मार्केट से अपने कारोबार को समेट लिया था। अब कंपनी अपनी मशहूर एसयूवी एंडेवर के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। फोर्ड एंडेवर का मुकाबला पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्ड भारत में 3 नई कारों के साथ एंट्री कर सकती है जिसमें एंडेवर भी शामिल है। आइए जानते हैं संभावित फोर्ड की अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।

Ford Mustang Mach-E

कहा जा रहा है कि फोर्ड Mustang Mach-E को CBU चैनल के जरिए भारतीय बाजार में पेश कर सकती है क्योंकि नाम को देश में ट्रेडमार्क किया गया है। ग्लोबली यह मॉडल 72 kWh से 91 kWh तक के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। बेस मॉडल 269bhp की अधिकतम पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, बड़े बैटरी पैक वाला वेरिएंट 294bhp की अधिकतम पावर और 530Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 600 किमी तक होने का दावा किया गया है।

New Ford Ranger

फोर्ड रेंजर का इस साल के अंत में बिक्री पर आने की उम्मीद है। ग्लोबली पिकअप ट्रक दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें एक 2.3L इंजन तो दूसरा 2.7L टर्बो V6 इंजन के साथ आता है। कार के इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

New Ford Endeavour

थर्ड-जेनरेशन एंडेवर की भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की प्रबल संभावना है। इस मोस्ट-अवेटेड कार के इंटीरियर में 12-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और कई एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंग।

Share this story