कार खरीदने वालो के लिए काम की खबर, मस्त लुक्स के साथ आने वाली है ये प्रीमियम SUV, यहाँ देखें लिस्ट

दरअसल आने वाली कारों के लिस्ट में 2023 Nexon Facelift, Honda Elevate और Volvo C40 Recharge है। तो चलिए यहां पर सामने आई डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
कार खरीदने वालो के लिए काम की खबर, मस्त लुक्स के आने वाली है ये प्रीमियम SUV,  यह देखें लिस्ट 

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक कारे आ रही है, जो ग्राहक इस समय बिल्कुल नई दमदार लुक, स्टाइलिश और फीचर्स वाली कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर आप के लिए आने वाली कारों की खास डीटेल्स लाए है।

दरअसल आने वाली कारों के लिस्ट में 2023 Nexon Facelift, Honda Elevate और Volvo C40 Recharge है। तो चलिए यहां पर सामने आई डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

2023 Nexon Facelift

देशी कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स भी धमाल करने के लिए तैयार कंपनी अपने नए विजन के तहत नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। खबर है कि टाटा इसे 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। जिससे खबरों में सामने आई डीटेल्स में खुलासा हुआ है कि इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाली है, वही इसमें कई एलिमेंट्स कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी वाले होंगे।

हालांकि, इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। खास बात ये है कि कंपनी Nexon Facelift का इलेक्ट्रिक अवतार भी ला रही है, जिसके बारे में ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Honda Elevate

देश के कार मार्केट में कभी नामी कंपनी रही होंडा भी कुछ नया करने वाली है। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) को लॉन्च करने वाली है। आप को बता दें कि कंपनी ने इसे 5th जनरेशन होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें सिटी वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। हालांकि इसके और डीटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Volvo C40 Recharge

देश में प्रीमियम गाड़ियों के शौकिन ग्राहकों के लिए वॉल्वो खास करने वाली है, कंपनी अपने ईवी पोर्टफोलियों को बढ़ते हुए अपनी नई C40 Recharge को 4 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसमें 78kWh का बैटरी पैक दे रही है, इसमें डुअल मोटर सेटअप है, जो 408बीएचपी जनरेट करता है।

यह कार सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में कार बेहतर है.

Share this story