Jeep Compass के शौकीनों के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुई नई नाइट ईगल एडिशन, जानिए इसकी कीमत और खासियतें

Jeep Compass Night Eagle: अमेरिकी कंपनी जीप अपने प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने 2024 कम्पास के नाइट ईगल एडिशन को भारतीय बाजार में पेश किया है। 
Jeep Compass के शौकीनों के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुई नई नाइट ईगल एडिशन, जानिए इसकी कीमत और खासियतें.
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने जीप कम्पास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) को 25.39 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। यह एसयूवी मार्केट में टाटा हैरियर डार्क एडिशन, एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन और महिंद्रा XUV700 नेपोली ब्लैक एडिशन को टक्कर देगी।

Jeep Compass Night Eagle में कलर विकल्प

इस नई एसयूवी को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक और रेड में उतारा है। इन सभी मे ब्लैक रूफ दिया गया है। कंपनी ने इसमें रेगुलर मॉडल वाला इंजन ही दिया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कंपनी इसमें डोर हैंडल, ग्लोस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और रूफ रेल्स के अलावा 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स देती है।

Jeep Compass Night Eagle इंजन और पावरट्रेन

कंपनी की नई जीप कम्पास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) में 2.0L टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है। जो 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ ही AWD सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। कंपनी इसके अन्य वेरिएंट्स में FWD सिस्टम ऑफर करती है।

Jeep Compass Night Eagle में मिलते हैं आधुनिक फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। जिसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नई जीप कम्पास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) में कंपनी ने कई अन्य फीचर्स भी दिए हैं। यह एसयूवी ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ आती है। जो काफी आकर्षक है। इसमें आपको एंबियंट लाइट्स, डैशकैम, एयर प्यूरीफायर और यूकनेक्ट -5 के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Share this story