MPV लवर्स के लिए खुशखबरी! हुंडई ने लॉन्च की 9-सीटर MPV, हाइब्रिड इंजन से मिलेगा शानदार माइलेज

हुंडई ने अपनी लग्जरी स्टारिया (Staria) MPV का 2024 मॉडल दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। इस कार में अब हाइब्रिड इंजन के साथ कई फीचर्स को जोड़ा गया है। 
MPV लवर्स के लिए खुशखबरी! हुंडई ने लॉन्च की 9-सीटर MPV, हाइब्रिड इंजन से मिलेगा शानदार माइलेज
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हुंडई की वैन/मिनीवैन/एमपीवी लाइनअप में स्टारिया को स्टारगेजर MPV से ऊपर रखा गया है। जो अर्टिगा का कॉम्पटीटर है। हालांकि, स्टारिया अपनी पोजीशन और डायमेंशन के कारण बड़े मॉडल को कॉम्पटीशन देती है। यह लगभग 5.3 मीटर लंबी MPV है, जिसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है।

हुंडई ने स्टारिया के पावरट्रेन लाइनअप को अपडेट किया है। अब इसमें हाइब्रिड ऑप्शन शामिल किया गया है। पहले की तरह स्टारिया तीन ट्रिम कार्गो, टूरर और लाउंज में बेचा जाएगा। इसके ब्रेकडाउन से पता चलता है कि हुंडई इस हाइब्रिड पावरट्रेन को कार्गो 3-सीटर, कार्गो 5-सीटर, टूरर 9-सीटर, टूरर 11-सीटर, लाउंज प्रेस्टीज 9-सीटर, लाउंज इंस्पिरेशन 9-सीटर और लाउंज इंस्पिरेशन 7-सीटर ट्रिम्स के साथ पेश कर रही है।

इस कार में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड पावरट्रेन से अपडेट किया गया है। ये कार 13 Km/l के माइलेज का क्लेम करती है। इसका वजन करीब 2.5 टन है।

स्टारिया हाइब्रिड कार्गो 3-सीटर की कीमत KRW 34,330,000 (लगभग 21.33 लाख रुपए) और 5-सीटर की कीमत KRW 35,130,000 (लगभग 21.83 लाख रुपए) से शुरू होती है। स्टारिया टूरर हाइब्रिड 9-सीटर और 11-सीटर के लिए KRW 36,530,000 (लगभग 22.7 लाख रुपए) से शुरू होती है।

स्टारिया लाउंज हाइब्रिड प्रेस्टीज 9-सीटर के लिए KRW 41,100,000 (लगभग 25.54 लाख रुपए) से शुरू होती है। इंस्पिरेशन 7-सीटर के लिए KRW 46,140,000 (लगभग 28.7 लाख रुपए) तक जाती है।

हाल ही में हुंडई स्टारिया को भारत में ब्लू रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ देखा गया था। ब्लू प्लेट का इस्तेमाल डिप्लोमेट व्हीकल के लिए किया जाता है। टॉप-स्पेक इंस्पिरेशन 7-सीटर एक प्रीमियम और शानदार VIP मोबाइल के तौर पर बेहद पॉपुलर है।

हुंडई स्टारिया, किआ कार्निवल का बराबर है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। स्टारिया और कार्निवल दोनों हुंडई-किआ N3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जो ऑप्शनल AWD के साथ FWD है। स्टारिया में वही डिजाइन DNA है जो वरना सेडान के साथ देखा था। MY2024 स्टारिया हाइब्रिड में स्मार्ट चाबी और एक नया टाइप-सी सॉकेट शामिल है।

Share this story