Hero Surge S32 : अब एक ही गाड़ी में मिलेगा में दो गाड़ियों का मज़ा, जानिए कैसे

Hero Surge S32 Electric Scooter Cum Rickshaw : भारत की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब मार्केट में अपना शानदार Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रहा है जो टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर है, जिसे आप थ्री-व्हीलर में तब्दील कर सकता है. एक साल में इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.
Hero Surge S32 : अब एक ही गाड़ी में मिलेगा में दो गाड़ियों का मज़ा, जानिए कैसे
Hero Surge S32 : अब एक ही गाड़ी में मिलेगा में दो गाड़ियों का मज़ा, जानिए कैसे
 

Hero Surge S32 Electric Scooter: मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल सकते है। जो अपने एडवांस फीचर्स से लोगों का दिल अपनी ओर खीचते नजर आते है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच अब हीरो मोटोकॉर्प अपना ऐसा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रहा है। जिसके बारे में जानकर आप खुद हैरान हो जाएगें। क्योकि यह टू-इन-वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस टूव्हीलर स्कूटर से आप थ्री व्हीलर रिक्शे का भी मजा ले सकेगें।

भारत की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब मार्केट में अपना शानदार Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रहा है जो टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर है, जिसे आप थ्री-व्हीलर में तब्दील कर सकता है. एक साल में इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कपंनी ने बेहद खास डिजाइन के साथ तैयार किया है जिसका उपयोग आप थ्री-व्हीलर के रूप में भी कर सकते है। इसमें आपको टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर दोनों की खूबियां देखने को मिलेगी। फिलहाल, अभी तक इसके लिए ऐसी कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई थी जिसके तहत इस तरह की गाड़ी को रजिस्टर्ड किया जा सके। मगर अब एक नई कैटेगरी बनाई है।

रजिस्ट्रेशन के लिए नई कैटेगरी

Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर को यदि आप खरीदना चाहते है तो इसे एक नई L2/L5 नाम की कैटेगरी के तहत रजिस्टर करन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2025 के बीच लॉन्च कर सकती है। इसे हीरो मोटोकॉर्प और सर्ज ने मिलकर डेवलप किया है. सर्ज एक स्टार्टअप है, जिस पर हीरो मोटोकॉर्प का पूरी तरह से मालिकाना हक है।

दो नंबर प्लेट चाहिए

इस इलेक्ट्रिक को खरीदने के बाद दो तरह की नंबर प्लेट आपको लेनी होगी। क्योकि आप इस वाहन का उपयोग दो रूप में करेगें।  जब यह थ्री-व्हीलर का काम करेगा, तो एक फुल गाड़ी की तरह होगा. अगर आपको दो लोगों के साथ सफर करना है, या डिलीवरी देनी है, तो टू-व्हीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप सुविधा के अनुसार थ्री-व्हीलर में कन्वर्ट कर सकते है।

ऐसे काम करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर को थ्री-व्हीलर में तब्दील करने के बाद यह बिना फ्रंट-व्हील वाला ऑटो रिक्शा बन जाता है. क्योंकि स्कूटर का फ्रंट व्हील ही काम करता है. वहीं, स्कूटर का पिछला पहिया जमीन पर नहीं टिकता, और रिक्शा के प्लेटफॉर्म पर आ जाता है. कमर्शियल यूज के साथ इससे कमाई भी की जा सकती है।

Share this story