इस दिन तहलका मचाने आ रही होंडा एलिवेट, क्रेटा और सेल्टोस को लगेगा तगड़ा झटका
होंडा एलिवेट एसयूवी के कीमतों की घोषणा 4 सितंबर 2023 को होगी। कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ये कार क्रेटा और सेल्टोस जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी।

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने पुष्टि की है कि एलिवेट एसयूवी की कीमतों की घोषणा 4 सितंबर 2023 को की जाएगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ये कार क्रेटा और सेल्टोस जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी।
होंडा सिटी और अमेज सेडान के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में कंपनी की धांसू एसयूवी भी शामिल हो जाएगी। अभी बुक करने वाले लोग इसे 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
होंडा एलिवेट के कलर ऑप्शन और वैरिएंट
होंडा एलिवेट के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, इसके वैरिएंट की बात करें तो इस एसयूवी को SV, V, VX और ZX वैरिएंट में पेश किया जा रहा है।
नहीं मिलेगा हाइब्रिड वैरिएंट
कयास लगाए जा रहे थे कि इस एसयूवी को कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो इसे मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और टोयोटा की हायराइडर की तरह हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, लेकिन होंडा एलिवेट एसयूवी को हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश नहीं किया जा रहा है।
होंडा एलिवेट के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और होंडा सेंसिंग ADAS जैसा एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा।
माइलेज और इंजन डिटेल्स
एसयूवी को सिंगल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 119bhp और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया जाएगा। ग्राहक इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक CVT यूनिट में चुन सकेंगे। होंडा ने खुलासा किया है कि मैनुअल वैरिएंट में 15.31kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि CVT वैरिएंट में ARAI-टेस्टेड माइलेज 16.92kmpl का है।
होंडा एलिवेट की रायवल कारें
होंडा एलिवेट के रायवल की बात करें तो अगले महीने लॉन्च होने वाली एलिवेट हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से मुकाबला करेगी।