Hyundai Creta : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये SUV, बिक्री में ग्रैंड विटारा, सेल्टोस और एलिवेट को छोड़ा पीछे

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच 4.2 से 4.4 मीटर लेंथ वाली कॉम्पैक्ट SUV खूब पॉपुलर हो रही है। पिछले महीने हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है।
Hyundai Creta : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये SUV, बिक्री में ग्रैंड विटारा, सेल्टोस और एलिवेट को छोड़ा पीछे 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में पिछले महीने हुंडई की मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने पिछले महीने 46.59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,276 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 10,421 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।

टोयोटा की इस एसयूवी में दिखी करीब 70 पर्सेंट की तेजी

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 19.81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 11,002 यूनिट एसयूवी बेचकर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। वहीं, तीसरे नंबर पर 6,265 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके किया सेल्टोस रही।

हालांकि, पिछले महीने किया सेल्टोस की बिक्री में सालाना आधार पर 21.80 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 69.37 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,601 यूनिट बेचकर टोयोटा हाइराइडर रही। जबकि हाइराइडर ने ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में सिर्फ 3,307 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी।

सिर्फ 127 यूनिट बिकी सिट्रोएन की ये एसयूवी

एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 3,184 यूनिट बेचकर होंडा एलिवेट रही। जबकि छठे नंबर पर इस लिस्ट में 22.39 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,286 यूनिट बेचकर फॉक्सवैगन टाइगुन रही।

वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में स्कोडा कुशाक ने 36.23 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,137 यूनिट कार बेचकर सातवां पोजीशन हासिल किया। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर 1.57 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,036 यूनिट बिक्री करके एमजी एस्टर रही। जबकि नौवें नंबर पर 127 यूनिट बिक्री करके सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस रही।

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. Hyundai Creta-15,276

2. Maruti Grand Vitara-11,002

3. Kia Seltos-6,265

4. Toyota HyRyder-5,601

5. Honda Elevate-3,184

6. Volkswagen Taigun-1,286

7. Skoda Kushaq-1,137

8. MG Astor-1,036

9. Citroen C3 Aircross-127

Share this story