Hyundai Exter: कम कीमत, ज्यादा माइलेज! जानिए इस SUV के चौंकाने वाले फीचर्स

एक्सटर हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी है, जो टाटा पंच और सिट्रोएन C3 को टक्कर देती है।
Hyundai Exter: कम कीमत, ज्यादा माइलेज! जानिए इस SUV के चौंकाने वाले फीचर्स
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसका रियल माइलेज जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि महंगे पेट्रोल के जमाने में कार का माइलेज आपकी जेब पर काफी असर डाल सकता है, तो आइए हुंडई एक्सटर मैनुअल का रियल माइलेज जानते हैं।

ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई एक्सटर मैनुअल के रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्टिंग में SUV का माइलेज 19.4kmpl रहा। बता दें कि हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे i10 Nios, i20 और Venue जैसे अन्य मॉडलों के साथ शेयर किया गया है। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ऑप्शन देखने को मिलता है।

रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्टिंग में एक्सटर के मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 19.4kmpl का था। मैनुअल वैरिएंट ने शहर में 9.21kmpl और हाईवे पर 14.77kmpl का माइलेज दिया। बता दें कि ग्रैंड i10 निओस पर बेस्ड एक्सटर ग्रैंड i10 निओस की तुलना में 48 किलोग्राम भारी है।इसमें थोड़ी अलग गियरिंग है, जिससे रियल वर्ल्ड में इसका माइलेज प्रभावित हुआ है। हाईवे पर एक्सटर का इंजन लगभग 2,900rpm पर पांचवें गियर में 100kmph पर चलती है।

कई गजब फीचर से लैस

हुंडई एक्सटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2-इंच MID के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे गजब फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं, ये एसयूवी 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

कीमत कितनी है?

5-सीटर एक्सटर कार 5 वैरिएंट EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट में उपलब्ध है। हुंडई एक्सटर के बेस मॉडल की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Share this story