क्रेटा की सफलता के बाद हुंडई ला रही 3 नई SUV, ग्राहकों को मिलेगा इलेक्ट्रिक SUV का तोहफा

अगर आप अगले कुछ महीनो में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
क्रेटा की सफलता के बाद हुंडई ला रही 3 नई SUV, ग्राहकों को मिलेगा इलेक्ट्रिक SUV का तोहफा
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी पॉपुलर क्रेटा फेसलिफ्ट की जबरदस्त सफलता के बाद भारत में इस साल 3 नई एसयूवी के एंट्री की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जनवरी में लॉन्च होने के बाद अब तक 75,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।

अब कंपनी अपने दो पॉपुलर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन और हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar Facelift

अपडेटेड क्रेटा के लॉन्च के बाद हुंडई इस साल के मध्य तक फेसलिफ्टेड अल्कजार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अपकमिंग एसयूवी लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

Hyundai Tucson Facelift

हुंडई ने कुछ समय पहले ग्लोबली टक्सन के मिड-लाइफ अपडेट को अनवील किया था। अब कंपनी भारतीय मार्केट में भी इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है। एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव हो सकते हैं। उम्मीद है कि कार में मौजूदा 2.0L पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा।

Hyundai Creta EV

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में क्रेटा बेस्ड एक नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी। अपकमिंग हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी 450 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

Share this story