KTM 990 RC R: युवाओं का दिल जीतने आ रही है ये धांसू बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

आपको बता दे की KTM 990 RC R अपनी खूबसूरती और पावर के मामले में कंपनी की रेसिंग बाइक RC 8C से काफी इंस्पिरेशन लेती है।
KTM 990 RC R: युवाओं का दिल जीतने आ रही है ये धांसू बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

KTM 990 RC R : अगर आप KTM बाइक के फैन है तो आपके लिए अच्छी खबर है, जी हाँ दोस्तों KTM ने अपनी आने वाली फ्लैगशिप सुपरबाइक, 990 RC R की एक और झलक दिखा दी है, जी हां, ऑस्ट्रिया की इस बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बाइक के टेस्टिंग के दूसरे चरण की झलक दिखाकर बाइक प्रेमियों को एक बार फिर से उत्साहित कर दिया है। आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल से

KTM 990 RC R  इंजन

आपको बता दे की KTM 990 RC R अपनी खूबसूरती और पावर के मामले में कंपनी की रेसिंग बाइक RC 8C से काफी इंस्पिरेशन लेती है। इस बाइक में 990cc का LC8c पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो कि 128bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही बाइक में एक नया स्टेनलेस स्टील मफलर भी दिया गया है।

राइडिंग पोजीशन सेट

KTM 990 RC R में एडजस्टेबल फुटपेग्स भी दिए गए हैं जिससे राइडर अपनी पसंद के अनुसार राइडिंग पोजीशन सेट कर सकता है। बाइक में कास्ट एल्युमीनियम के 17 इंच के पहिये लगे हैं जिन पर मिशेलिन टायर दिए गए हैं। कंपनी अभी इस बाइक का विंड टनल टेस्टिंग भी कर रही है।

ट्रैक एडिशन भी लॉन्च

KTM इस बाइक का एक ट्रैक एडिशन भी लॉन्च करेगी। इसमें स्टैंडर्ड 990 RC R से कई सारे पार्ट्स हटा दिए जाएंगे और रेसिंग के लिए जरूरी कंपोनेंट्स को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बाइक के हार्डवेयर को भी अपग्रेड किया जाएगा और रेसिंग बॉडीवर्क दिया जाएगा,

जिसमें एक पूरा नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी शामिल होगा। उम्मीद है कि इस बाइक में राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पिट लेन लिमिटर, ABS मोड्स, लॉन्च कंट्रोल जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स दिए जाएंगे।

कब होगी लॉन्च? ( KTM 990 RC R launch Date)

इस धांसू बाइक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और यह पहले यूरोपियन मार्केट में आएगी, उसके बाद इसे दूसरे देशों में भी लाया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक Kawasaki Ninja ZX-6R और Ducati Panigale V2 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।

Share this story

Icon News Hub