Land Rover Defender का नया लग्जरी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Land Rover Defender : भारतीय बाजार की एक और लग्जरी और शानदार एसयूवी स्पोर्ट्स कार जो कि मार्केट में अपनी पहचान अलग तरीके से बनाती आई हैं। इस डिफेंडर में आपको न्यू और एडवांस लेवल की फीचर सुविधा और पावर फुल इंजन की सुविधा देखने को मिल जाती है। बात की जाए तो यह कार में आपको डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प की सुविधा इसमें आपको दी जाती है। आगे इस कार की और सभी डिटेल दी गई है।
Land Rover Defender फीचर
इस डिफेंडर के फीचर की बात करे तो इसके इंटिरियर को एकदम लग्जरी फील और टच दिए जाता है, वही इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ी टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम इसमें आपको देखने कॉन्मिल जाती है। वही एयर कंडीशनर, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, बेहतरीन 14 स्पीकर्स, नेविगेशन सिस्टम, एंड्रॉयड और एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, साइड प्रोफाइल में बड़े एलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, जैसे फीचर इसमें आपको दिए जाता है। इस कार के सेफ्टी फीचर में भी एयर बैग्स जैसे फीचर मिलते है।
Land Rover Defender इंजन
इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको पावर देने के लिए पेट्रोल और डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार के डीजल इंजन में 2997 सीसी का टर्बो चार्ज इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन की पावर 296बीएचपी की पावर के साथ और 650Nm की टॉर्क यह आपको जनरेट करके दे देती है। इस कार में आपको 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा मिल जाती है और साथ ही इसमें आपको padel स्विफ्ट गियर बॉक्स भी मिल जाते है।
Land Rover Defender प्राइस
इस कार के कीमत की बात करे तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है, इसके डीजल वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत 1 करोड़ 25 लाख से शो जाती है। वही इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.03 करोड़ रुपया से इसकी शुरुआत हो जाति है। वही इसमें आपको बेहतरीन कलर ऑप्शन मिल जाते है।
Land Rover Defender माइलेज
इस कार के माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 90 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है। वही यह आपको डीजल वेरिएंट में 11 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। वही बात करे पेट्रोल वेरिएंट में 10 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।