पिछले महीने 12 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये कार, तोड़ डाले 6 महीने के सारे रिकॉर्ड

किआ मोटर्स ने अक्टूबर सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस रही। कंपनी ने कुल 24,351 गाड़ियां बेचीं। जिसमें से सेल्टोस की 12,362 यूनिट शामिल रहीं।
यानी कंपनी की कुल सेल्स में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी सेल्टोस की रही। खास बात ये है कि पिछले 6 महीने के दौरान अक्टूबर सेल्टोस के लिए रिकॉर्ड सेल्स लेकर आया। कंपनी ने जुलाई में सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। जिसके बाद से इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।
सेल्टोस की पिछले 6 महीने यानी मई से अक्टूबर तक की सेल्स की बात करें तो इसकी 51,001 यूनिट बिकी हैं। यानी हर महीने इसकी औसतन 8,500 यूनिट बिकी हैं। सेल्टोस की मई में 4,065 यूनिट, जून मे 3,578 यूनिट, जुलाई में 9,740 यूनिट, अगस्त में 10,698 यूनिट, सितंबर में 10,558 यूनिट और अक्टूबर में 12,362 यूनिट बिकीं। यानी अक्टूबर सेल्टोसे के लिए शानदार सेल्स के साथ खत्म हुआ। इस SUV को फेस्टिव सेल का भी फायदा मिला।
3 वैरिएंट में आती है सेल्टोस फेसलिफ्ट
कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन हैं। किआ ने इस नई सेल्टोस को ADAS लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है। जिसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।
इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 158hp की पावर जेनरेट करता है।
सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल के साथ 8 स्पीकर के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम दिया है।
सेल्टोस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
किआ इंडिया (Kia India) ने अपने अनंतपुर प्लांट में नई सेल्टोस का प्रोडक्शन कर रही है। इसके साथ कंपनी ने 10 लाख यूनिट का माइलस्टोन पार कर लिया। कंपनी का भारतीय बाजार में सफर अगस्त 2019 में शुरू हुआ था। यानी इस मुकाम तक पहुंचने में उसे 4 साल का वक्त लगा।
कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और इलेक्ट्रिक कार EV6 हैं। कंपनी के 1 मिलियन (10 लाख) के सफर में सेल्टोस की 532,450 यूनिट, सोनेट की 332,450 यूनिट, कार्निवल की 14,584 यूनिट और कैरेंस की 120,156 यूनिट शामिल हैं।