Mahindra Bolero Neo Plus : जल्द नए अवतार में आने वाली 9 सीटर Bolero Neo Plus, जानें फीचर्स और क्या होगी कीमत

महिंद्रा कंपनी कीमहिंद्रा बोलेरो नियो को खास तौर पर शहरों, गांवों कस्बों में पसंद किया जाता है। यानी की देश के कोने में इस गाड़ी को पसंद किया जाता है। तो वही नए ग्राहकों के लिए अब कंपनी फेस्टिवल में तोहफा देने वाली है।
Mahindra Bolero Neo Plus : जल्द नए अवतार में आने वाली 9 सीटर Bolero Neo Plus, जानें फीचर्स और क्या होगी कीमत 

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : कार सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा इन दोनों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश और लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में बेलोरो स्कॉर्पियो और थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित करने के बाद अब कंपनी बड़े प्लान की ओर बढ़ गई है।कंपनी बोलेरो नियो को प्लस मॉडल में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

महिंद्रा कंपनी कीमहिंद्रा बोलेरो नियो को खास तौर पर शहरों, गांवों कस्बों में पसंद किया जाता है। यानी की देश के कोने में इस गाड़ी को पसंद किया जाता है। तो वही नए ग्राहकों के लिए अब कंपनी फेस्टिवल में तोहफा देने वाली है।

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा बोलेरो नियो को प्लस अवतार में ला रही है। जिसमें 7 सीटर से लेकर 9 सीटर होगी और इसमें स्पेस ज्यादा स्पेस के साथ नए फीचरसिस्टिक फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।

बोलेरो नियो प्लस को तीन वेरिएंट्स पी4, पी10 और पी10 (आर) में आएगी। जो सीटिंग कैपेसिटी में ज्यादा होगी, खबर है कि ये कार 7-सीटर और 9-सीटर लेआउट में आएगी।

बोलेरो नियो प्लस इंजन व ट्रांसमिशन

बताया जा रहा है कि बोलेरो नियो प्लस में थार वाला 2.2-लीटर डीजल इंजनमिलेगा  जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। कंपनी इसके माइलेज में काफी बेहतर करने वाली है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद पाए।

बोलेरो नियो प्लस के फीचर्स

कंपनी मौजूदा फीचर्स के साथ नए खासियतों को एड करने वाली है, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर हो सकते हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो कीमत

कंपनी बोलेरो नियो प्लस को 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकती है। हालांकि नए मॉडल में लांच होने वाले बोलेरो नियो प्लस की कीमत बढ़नी तय है। बोलेरो नियो प्लस की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। वहीं भारतीय बाजार में इसके लांच होने के बाद मारुति अर्टिगा और सिट्रॉन क्रॉस C3 जैसी गाड़ियों से होनी तय है।

Share this story

Around The Web