Mahindra Scorpio S5: 16.36 Kmpl का माइलेज और 3.5 लाख रुपये की कीमत!
इस गाड़ी से आपको 16.36 Kmpl का काफी शानदार माइलेज तो देखने के लिए मिलता ही है। साथ ही इसमें आने वाला 2179 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है की यह गाड़ी को अभी आप मात्र 3.5 लाख़ रुपए के बजट में खरीद का घर ला सकते हैं।
जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतनी कम कीमत में खरीदने की पूरी प्रक्रिया।
Mahindra Scorpio गाड़ी के S5 वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Mahindra Scorpio गाड़ी के S5 वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 120 bhp की अधिकतम पावर तथा 280 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह एक 7 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 16.36 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आप गाड़ी में अधिकतम एक बार में 60 लीटर तक डीजल इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार भरवा सकते हैं। एक SUV गाड़ी होने के नाते इसमें आपको 180 MM का काफी बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने के लिए मिल जाता है।
वही कम कीमत में आने के बावजूद इसमें आपको कंफर्ट तो कन्वीनियंस के भी ढेरों सारे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं जिसमें आपको सबसे पहले पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्टियरिंग, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, रिमोट ट्रंक ओपनर, कप होल्डर, सीट हेड्रेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, की लेस एंट्री तथा फॉलो मी होम हेडलैंप जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिलते हैं।
Mahindra Scorpio गाड़ी के S5 वेरिएंट को मात्र 3.5 लाख़ में लाएं घर
आपकी जानकारी के बता दे Mahindra Scorpio गाड़ी के S5 वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है तथा इसका प्रोडक्शन भी बंद हो चुका है। लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह दिल्ली में तकरीबन 12.40 लाख रूपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 3.5 लाख़ रुपए में मिल जाएगी।
दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने वेबसाइट पर लिस्ट किया है। उन्होंने इस गाड़ी का संपूर्ण विवरण भी वेबसाइट पर साझा किया है जहां उन्होंने बताया है कि अभी तक उन्होंने इस गाड़ी को कुल 37,141 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर कारदेखो के ऑफिशियल अथवा इसके सेलर से भी संपर्क कर सकते हैं।