Mahindra Thar 5-Door: जानिये 6 जबरदस्त फीचर्स, लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स

अब देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर 3-डोर थार के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। बता दें की अपकमिंग 5-डोर थार का नाम कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) रखा है।
Mahindra Thar 5-Door: जानिये 6 जबरदस्त फीचर्स, लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी एसयूवी ऑफ-रोडिंग के लिए जबरदस्त पॉपुलर है। अब देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर 3-डोर थार के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है।

बता दें की अपकमिंग 5-डोर थार का नाम कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) रखा है। महिंद्रा थार रॉक्स को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, अपकमिंग ऑफ-रोडिंग एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स के 7 इंर्पोटेंट फीचर्स के बारे में विस्तार से।

1. न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स में कंपनी बेहतर सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) ऑफर कर सकती है। बता दें कि कंपनी की हाल में ही लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3X0 में भी कंपनी ने ADAS टेक्नोलॉजी को ऑफर किया था।

2. मौजूदा समय में किसी कार में पैनोरमिक सनरूफ होना स्वाभाविक बात है। ग्राहक पैनोरमिक सनरूफ को खूब पसंद कर भी रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल में ही लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3X0 में भी अपने सेगमेंट का पहला पैनोरमिक सनरूफ ऑफर किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा थार रॉक्स में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।

3. कंपनी की अपकमिंग महिंद्रा थार में ग्राहकों को हाईली प्रैक्टिकल सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर मिल सकता है। बता दें कि यह फीचर्स महिंद्रा XUV 3X0 के टॉप-स्पेक वेरिएंट में पहले से ही मौजूद है।

4. महिंद्रा की अपकमिंग 5-डोर में ग्राहकों को 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। इतने ही इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर महिंद्रा XUV 3X0 में भी दिया गया है।

5. दूसरी ओर अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले 3-डोर महिंद्रा थार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था जो एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।

6. मौजूदा समय में ग्राहक नई कार या एसयूवी में सेफ्टी को लेकर काफी सावधान रहते हैं। ऐसे में कंपनी अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स में 360-डिग्री कैमरा वाला फीचर्स ऑफर कर सकती है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3X0 में 360-डिग्री कैमरा फीचर्स पहले से मौजूद है।

Share this story