Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Maruti Brezza पर धमाकेदार छूट, देश की नंबर-1 कार हुई अब और भी किफायती

कंपनी ब्रेजा के Zxi और Zxi+ पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इन दो वैरिएंट पर 25 हजार रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। 
Maruti Brezza पर धमाकेदार छूट, देश की नंबर-1 कार हुई अब और भी किफायती
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अब देश की नंबर-1 कार का खिताब मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा SUV के सिर सज चुका है। ये पहला मौका है जब इस ये कार देश की नंबर-1 कार बनी है। भारतीय बाजार में ब्रेजा का अर्बानो एडिशन भी बेचा जा रहा है। ऐसे में इस महीने आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको बढ़िया डिस्काउंट भी मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस SUV पर 42,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कैश और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिलेगा।

कंपनी ब्रेजा के Zxi और Zxi+ पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इन दो वैरिएंट पर 25 हजार रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। दूसरी तरफ, ब्रेजा अर्बानो एडिशन के Lxi वैरिएंट पर 27 रुपए और Vxi वैरिएंट पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, इस पर 15 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। बता दें कि ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है।

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

Share this story