Discount On Maruti Cars : मारुति दे रही अपनी कारों पर 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, बलेनो भी लिस्ट में शामिल

Discount On Maruti Cars : मारुति दे रही अपनी कारों पर 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, बलेनो भी लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कई कंपनियां अपनी कारों पर फ्री फेस्टिवल सेल शुरू कर चुकी हैं। इसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी का भी नाम है।

मारुति इस महीने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों पर 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी बलेनो, इग्निस और सियाज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप बलेनो, इग्निस या सियाज में किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डिस्काउंट को जान लीजिए।

इग्निस पर 54,000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी इग्निस पर सबसे बड़ा ऑफर दे रही है। इस पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार पर कुल 54,000 रुपए का फायदा मिलेगा। यह ऑफर इग्निस के मैनुअल के साथ-साथ AGS वैरिएंट पर भी मिलेगा है।

बलेनो पर 40,000 का डिस्काउंट

कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो पर भी 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी इस पर 20,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

कंपनी जेटा और अल्फा (MT+AGS) ट्रिम्स पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है। यह ऑफर सभी सीएनजी ट्रिम्स पर भी लागू हैं। दूसरी ओर सिग्मा (MT) और डेल्टा (MT+AGS) पर 40,000 रुपए तक का ऑफर मिलेगा।

सियाज  पर 28,000 का डिस्काउंट

कंपनी अपनी लग्जरी सेडान सियाज पर 38,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें 25000 एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। 

Share this story

Icon News Hub