नई बजाज मोटरसाइकिल: स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो ने अपनी अपडेटेड NS125 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। 
नई बजाज मोटरसाइकिल: स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए है। अपडेटेड बजाज पल्सर NS125 को नए लाइटिंग सेटअप और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल की मस्कुलर और अग्रेसिव स्टाइल पहले की तरह ही रहेगी।

हालांकि, पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 5,351 रुपए ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी अपडेटेड पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को भी लॉन्च कर चुकी है।

नए LED DRLs और इंडीकेटर मिलेंगे

2024 बजाज पल्सर NS125 में कंपनी ने जो चेंजेस किए हैं उसमें नए LED DRLs और इंडीकेटर के साथ नई LED हेडलाइट मिलेगी। इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक एकदम नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगी।

इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन, कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी डिटेल भी दिखेगी। इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी दिया है।

न्यू क्लस्टर में कई डिटेल मिलेंगी

इसके साथ अपडेटेड पल्सर NS125 में नए क्लस्टर में फ्यूल कंजप्शन, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर कंडीशन पर रियल टाइम अपडेट जैसी डिटेल भी दिखेगी। लेटेस्ट बाइक में हेडलाइट क्लस्टर में 2 LED क्लस्टर वर्टिकल लगे हैं। पुराने मॉडल की तुलना में हेडलाइट काउल को भी साफ डिजाइन लाइनों के साथ फिर से तैयार किया गया है।

TVS रेडर 125 से मुकाबला

अपडेटेड बजाज पल्सर बाइक में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.96ps की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

राइडर की सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक दिया मिलता है। जबकि बैक व्हील पर ड्रम ब्रेक दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS रेडर 125 जैसी मॉडल से होता है।

Share this story