बाजार में आई नई इलेक्ट्रिक साइकिल, डिस्क ब्रेक और लंबी रेंज के साथ मिलेगा आकर्षक डिजाइन

लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में नयी इलेक्ट्रिक साइकिल आ चुकी है इस बेहतरीन साइकिल में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लाजवाब और बेहतरीन लंबी रेंज देखने को मिल जाती है।
इस बेहतरीन साइकिल का नाम EMotorad T-Rex Air है।यह साइकिल EMotorad कंपनी से की तरफ से आने वाली नई इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।
ये साइकिल शहर के रायड के लिए काफी बेहतरीन मानी जा रही है। तो चलिए इस बेहतरीन साइकिल के बारे में जानते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं, और इसकी कीमत क्या है।
EMotorad T-Rex Air के फीचर्स
बात की जाए इस बेहतरीन साइकिल के फीचर्स के बारे में तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 5 इंच का एलसीडी क्लस्टर मिल जाता है जो रॉयड्स, बैटरी, स्पीड, पैडल और एसिस्ट लेवल और ऑडोमीटर की जानकारी को दिखाता है।
इसमें एक शानदार हॉर्न भी मिल जाता है। यह साइकिल 2 एंपियर चार्जर के साथ आती है जिससे आप सिर्फ 2 घंटे और 30 मिनट में 0% से लेकर 80 % तक चार्ज कर सकते हैं।वहीं इस बेहतरीन साइकिल में आपको 27.5 इंच के व्हील दिए गए हैं, और ये बेहतरीन साइकिल को ऑरेंज ब्लेज और ट्रॉपिकल ग्रीन जैसे दो अट्रैक्टिव कलर में लॉन्च किया गया है।
इसमें आपको हाई टेंशन स्टील फ्रेम और फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क भी मिल जाते हैं। साथ ही इस बेहतरीन साइकिल के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो आपके सेफ्टी को और शानदार बना देते हैं।
EMotorad T-Rex Air की रेंज
इस बेहतरीन साइकिल के रेंज के बारे में बात की जाए तो EMotorad T-Rex Air में आपको 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 10.2 AH रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी मिल जाता है। यह साइकिल 5 लेवल पेडल एसिस्ट के साथ आता है, जिसकी वजह से यह 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रोवाइड करता है।
बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद इसे आप एक गियर वाली साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो वह आपको 25 किलोमीटर प्रति ऑवर की देखने को मिल जाती है।
EMotorad T-Rex Air की कीमत
बात की जाए इस बेहतरीन साइकिल की कीमत के बारे में तो EMotorad T-Rex Air साइकिल की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। और इसे आप बैटरी और गियर वाली साइकिल दोनों ही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल उनलोगों के लिए परफेक्ट होने वाली है जो लोग शहर में रहते हैं और उनको आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल सवारी करनी है तो ये दमदार साइकिल उनके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।