दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक, Honda Amaze Sedan अब सबसे सस्ती कीमत पर

Honda Amaze : आपको अगर प्रीमियम फील के लिए कम कीमत पर एक अच्छी सेडान कार चाहिए, तो आज इस रिपोर्ट में आप होंडा अमेज (Honda Amaze) के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में जानेंगे।
लेकिन पहले इस सेडान के इंजन, कीमत और माईलेज के बारे में जान लीजिए। इससे आपको इसे खरीदते समय आसानी होगी।
Honda Amaze डिटेल्स
होंडा अमेज (Honda Amaze) कंपनी की सेडान सेगमेंट कार है। जिसमें ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1199cc का चार सिलेंडर इंजन मिलता है।
जिसकी क्षमता 6000आरपीएम पर 88.50bhp का अधिकतम पावर और 4800आरपीएम पर 110Nm टॉर्क पैदा करने की है। यह कार ARAI द्वारा सर्टिफाइड 18.3kmpl का माईलेज भी दे सकती है।अगर बात करें इसके कीमत की तो बाजार में इस कार की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।
लेकिन यह आपकी इससे काफी कम कीमत भी हो सकती है। जैसा कि हमने बताया था कि इसका सेकेंड हैंड मॉडल आपको काफी कम कीमत में मिल सकती है। इस रिपोर्ट में हम आगे इसी के बारे में बात करेंगे।
Honda Amaze के सेकेंड हैंड मॉडल पर ऑफर
आप एकदम नई कंडीशन में होंडा अमेज (Honda Amaze) सेडान को Carwale वेबसाइट पर देख सकते हैं। 2013 मॉडल यह कार ग्रे कलर की है और 39,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है। इसमें पेट्रोल इंजन लगा है और इसे नोएडा में 3.55 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
Carwale वेबसाइट पर व्हाइट कलर की होंडा अमेज (Honda Amaze) सेडान को सेल किया जा रहा है। अबतक 45,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई इस सेडान का कंडीशन काफी अच्छा है। आप इस सेडान को अच्छे से चेक कर सकते हैं और पसंद आने पर 3.75 लाख रुपये में डील फिनाइल कर सकते हैं।