Doonhorizon

रॉयल एनफील्ड की बिक्री ने मचाया धमाल, फरवरी 2025 के आंकड़े देखकर रह जाएंगे दंग

रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में 80,799 मोटरसाइकिलें बेचीं, 18.96% की बढ़ोतरी के साथ। 350cc सेगमेंट और एक्सपोर्ट में भी शानदार प्रदर्शन।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री ने मचाया धमाल, फरवरी 2025 के आंकड़े देखकर रह जाएंगे दंग
हाइलाइट्स:
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 80,799 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिसमें 350cc सेगमेंट का दबदबा रहा। एक्सपोर्ट में 23% की तेजी के साथ कुल 90,670 यूनिट्स की बिक्री हुई।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिलें भारतीय सड़कों पर हमेशा से धूम मचाती आई हैं, और एक बार फिर इसने अपने फैंस का दिल जीत लिया है। फरवरी 2025 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में 80,000 से ज्यादा मोटरसाइकिलें बेचकर शानदार प्रदर्शन किया। पिछले साल फरवरी 2024 की तुलना में इस बार बिक्री में 18.96% की जबरदस्त उछाल देखी गई।

जहां पिछले साल 67,922 लोग इसके दीवाने बने थे, वहीं इस बार 80,799 नए ग्राहकों ने रॉयल एनफील्ड को अपना साथी चुना। बाइक प्रेमियों के बीच इसकी लोकप्रियता का ये आलम है कि हर कोई इसकी सवारी का शौकीन बनता जा रहा है।

फिर चमका 350cc सेगमेंट

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में एक बार फिर 350cc सेगमेंट ने बाजी मारी। फरवरी 2025 में इस सेगमेंट में 77,775 मोटरसाइकिलें बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 17.43% की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं, 350cc से ऊपर के सेगमेंट ने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें 12,895 नए ग्राहक जुड़े और सालाना आधार पर 32.86% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई। ये आंकड़े बताते हैं कि चाहे स्टाइल हो या पावर, रॉयल एनफील्ड हर सेगमेंट में अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है।

एक्सपोर्ट में भी रफ्तार

रॉयल एनफील्ड की रफ्तार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। फरवरी 2025 में इसके एक्सपोर्ट में 23.19% की तेजी आई और कुल 9,871 मोटरसाइकिलें विदेशी बाजारों में पहुंचीं। पिछले साल फरवरी 2024 में ये आंकड़ा सिर्फ 8,013 था। अगर घरेलू और विदेशी बिक्री को जोड़ा जाए, तो रॉयल एनफील्ड ने 19.40% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 90,670 यूनिट्स बेचीं। ये नतीजे साबित करते हैं कि रॉयल एनफील्ड न सिर्फ भारतीय बाइकर्स की पहली पसंद है, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी धाक जमा रहा है।

Share this story