ओला S1 को देगा टक्कर Simple One का इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
Simple Energy One एक बहुत ही प्रीमियम और साथ ही एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, हमें Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर Simple Energy के तरफ से 212KM रेंज और साथ ही बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Simple One Battery, Features और Price के बारे में जानते है।
Simple One Price
Simple Energy ने हाल ही में भारतीय EV मार्केट में Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। Simple Energy One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें दमदार Performance के साथ स्टाइलिश लुक भी Simple Energy के तरफ से देखने को मिल जाता है। अब यदि Simple One Price की बात करें, तो इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹1.66 लाख है।
Simple One Design
Simple Energy One एक बहुत ही दमदार साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कुल 6 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Simple Energy के तरफ से काफी स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
Simple One Battery
Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी बढ़ा Battery और साथ ही पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। Simple One Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Simple Energy One के तरफ से 5.0kWh का बैटरी देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8.5 kW की पीक पावर साथ ही 72 nm की Torque जेनरेट कर सकता है। इसी के साथ 212 KM की रेंज देखने को मिल जाता है।
Simple One Features
यदि आप ऑफिस से आने जाने के लिए या फिर रोज के काम के लिए कोई स्टाइलिश साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे है। तो आप आपके लिए Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिलता है।
अब यदि हम Simple One Features की बात करें, तो इस पावरफुल स्पोर्टी लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Simple Energy के तरफ से कई सारे कलर ऑप्शन और साथ ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। जिसके जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हम सिर्फ 2 घंटे में ही फुल चार्ज कर सकते है।
Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ही नहीं बल्कि इसी के साथ इस एलॉय व्हील्स, काफी बढ़ा सा बूट स्पेस, बढ़ा सा TFT Touchscreen Display, Bluetooth Connectivity और साथ ही सेफ्टी के लिए हमें डिस्क ब्रेक, Riding Modes जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।