मारुति के इन 8 मॉडल पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; ऑल्टो, स्विफ्ट समेत कई मॉडल्स है शामिल
नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली कारों के डिस्काउंट जारी कर दिया है। सितंबर में मारुति की कार खरीदने पर 65,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।
कंपनी अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही उसमें उसमें ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर और ब्रेजा है।
इस महीने आप इनमें से कोई भी मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब एक बार इस डिस्काउंट पर नजर जरूर डाल लेना चाहिए। हालांकि, लिस्ट में अर्टिगा का नाम शामिल नहीं है। अर्टिगा की डिमांड सबसे ज्यादा है जिसके चलते इसकी लगभग 90 हजार यूनिट पेंडिंग है। शायद यही वजह है कि कंपनी फिलहाल इस 7-सीटर कार पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
ऑल्टो 800 कंपनी की सबसे सस्ती कार
मारुति सुजुकी के लिए ऑल्टो 800 सबसे सस्ती कार है। जिसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए है। इसे कंपनी 6 वैरिएंट में बेच रही है। ऑल्टो के इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का इंजन दिया है।
ये थ्री-सिलेंडर और 12 वॉल्व के साथ आता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इंजन 35.3 kW पर 6000 rpm का पावर और 69 Nm पर 3500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
ऑल्टो 800 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलस एंट्री, असिस्ट ग्रिप, रियर पार्सल ट्रे, एयर कंडीशनर, सन वाइजर, फ्रंट 2 स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग शामिल है।
इसकी लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm और ऊंचाई 1475 mm है। इसका व्हीलबेस 2360 mm है। कार के फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
ऑल्टो 800 के सेफ्टी फीचर्स
इस सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इमोब्लाइजर, ट्यूबलेस टायर्स, हेडलाइट लेवलिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड लॉक, पैसेंजर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और RR सीट बेल्ट दिया है।