Suzuki Access: अब कम कीमत में ज्यादा माइलेज, तो क्यों खाने फिर बस में धक्के

Suzuki Access : इस स्कूटर का डिज़ाइन आकर्षक है और इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इसके इंजन की बात करें तो यह स्कूटर 124cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। 
Suzuki Access: अब कम कीमत में ज्यादा माइलेज, तो क्यों खाने फिर बस में धक्के

Suzuki Access : अगर आपको बाइक राइड करते समय गियर और क्लच को लेकर परेशानी आती है। तो आप टू व्हीलर मार्केट में आने वाली स्कूटर्स को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की स्कूटर्स मौजूद हैं।

सुजुकी को ही ले लीजिए, तो कंपनी की बाजार में एक्सेस (Suzuki Access) नाम से स्कूटर आती है।

Suzuki Access डिटेल्स

इस स्कूटर का डिज़ाइन आकर्षक है और इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इसके इंजन की बात करें तो यह स्कूटर 124cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है।

जिसकी क्षमता 8.7Ps अधिकतम पावर और 10Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है और कंपनी ने इसमें आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम लगाया है।

अगर आपको यह स्कूटर खरीदनी है। तो बाजार से इसे लेने के लिए आपको 90 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि इससे कम कीमत पर यह आपको सेकेंड हैंड गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Suzuki Access के सेकेंड हैंड मॉडल पर ऑफर

2016 मॉडल सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) की बिक्री Olx वेबसाइट पर हो रही है। यह स्कूटर अच्छी कंडीशन में आती है और कुल 21,500 किलोमीटर तक राइड की गई है। काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद इस स्कूटर को 25,000 रुपये की कीमत पर यहाँ से लिया जा सकता है।

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) के 2014 मॉडल को आप काफी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। आपको बता दें की अबतक 30,000 किलोमीटर तक राइड की गई इस स्कूटर को 30,000 रुपये में Olx वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। इस स्कूटर का रंग व्हाइट है और कंडीशन बेहतर है।

Olx वेबसाइट से 2019 मॉडल सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) को खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर को 40,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है और काफी मेन्टेन करके रखा गया है। यह स्कूटर यहाँ से आपको 39,000 रुपये खर्च करके मिल सकती है।

Share this story

Icon News Hub