Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

1 लाख देकर अभी ले जाएं घर Maruti की Jimny, जानिये पूरा ऑफर

ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट को अगर आप पसंद करते हैं और किफायती प्लान के एक एसयूवी खरीदना भी चाहते हैं, तो यहां जान सकते हैं मारुति जिम्नी की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे आसान डाउन पेमेंट पर खरीदना का फाइनेंस प्लान।
1 लाख देकर अभी ले जाएं घर Maruti की Jimny, जानिये पूरा ऑफर

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : Off Road SUV सेगमेंट भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और इस वक्त ऑटोमोटिव सेक्टर में हॉट टॉपिक बना हुआ है।

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Jimny) को लॉन्च किया है जो सीधे तौर पर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से मुकाबला करती है। मारुति सुजुकी जिम्नी को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है अल्फा और जेटा जिसमें आज हम बात कर रहे हैं जेटा वेरिएंट के बारे में जो इसका बेस मॉडल है।

ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट को अगर आप पसंद करते हैं और किफायती प्लान के एक एसयूवी खरीदना भी चाहते हैं, तो यहां जान सकते हैं मारुति जिम्नी की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे आसान डाउन पेमेंट पर खरीदना का फाइनेंस प्लान।

Maruti Jimny Zeta एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत

मारुति जिम्नी जेटा वेरिएंट इस ऑफ रोड एसयूवी का बेस वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 12,74,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर बढ़कर 14,68,572 रुपये हो जाती है।

Maruti Jimny Zeta फाइनेंस प्लान

मारुति सुजुकी जेटा वेरिएंट को खरीदने के लिए कैश पेमेंट मोड में आपको 14.68 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो 1 लाख रुपये देकर भी आप इस एसयूवी का आसान प्लान के जरिए खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके पास Maruti Jimny Zeta को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 13,68,572 रुपये तक का लोन जारी किया सकता है जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगी।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको Maruti Jimny Zeta के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित अवधि (5 साल) के दौरान हर महीने, 28,944 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Jimny Zeta फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब जान लीजिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Maruti Jimny Zeta में कंपनी ने 1462cc का इंजन दिया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 103.39 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है मारुति जिम्नी 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Share this story